

कटिहार : सिक्क्ट आंगनबाड़ी 142 पर टीएचआर का वितरण कर पोषक क्षेत्र की महिलाओ को जागरूक किया गया
- by Raushan Pratyek Media
- 16-Dec-2024
- Views
बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट
कटिहार जिला के बरारी प्रखंड अन्तर्गत पंचायतों में समेकित बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के निदेश पर टीएचआर का वितरण शुरू किया गया . सिक्क्ट पंचायत के सिक्कट मुस्लिम टोला आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या - 142 में टीएचआर का वितरण किया गया . सेविका बबुसा परवीण ने बताया कि पचपन कुपोषित , दो अकुपोषित एवं बारह गर्भवती महिलाओ को टीएचआर वितरण विधिवत किया गया . सेविका ने पोषक क्षेत्र की महिलाओ को नन्हे बच्चों एवं गर्भवती का ठंड के मौसम में नही देखभाल करने को जागरूक भी किया. वही सीडीपीओ ने बताया कि वितरण विधिवत किया जा रहा हैं जिसकी मानिटरिंग एलएस द्वारा की जा रही हैं . मौके पर पोषक क्षेत्र की महिलाएं एवं गर्भवती मौजूद रही.

Post a comment