

कटिहार : मनसाही परीक्षेत्र में शांतिपूर्ण माहौल में की जा रही हैं मां काली की पूजा-पाठ।
- by Raushan Pratyek Media
- 01-Nov-2024
- Views
कटिहार/मनसाही से प्रत्येक न्यूज के लिए सोनी कुमारी की रिपोर्ट।
कटिहार जिले के मनसाही परिक्षेत्र में मां काली की पूजा अर्चना को लेकर स्थानीय ग्रामीण एवं कमेटियों के द्वारा शांतिपूर्ण माहौल में पूजा संपन्न कराने में लगे हुए हैं.काली पूजा को लेकर कहीं जागरण तो कहीं रंगारंग कार्यक्रम का भी आयोजन कराया जा रहे हैं.इसी क्रम में चित्तौड़िया एवं साहजा एवं कुरेठा में तीन दिवसीय कार्यक्रम को लेकर ग्रामीणों में उत्साह देखी जा रही हैं.जबकि पिंडा में भी शांतिपूर्ण माहौल में पूजा अर्चना संपन्न कराई जा रही है. इस मौके पर कमेटी के अध्यक्ष एवं सचिव वह कोषाध्यक्ष सहित स्थानीय ग्रामीणों की मदद से पूजा अर्चना में सहयोग की जा रही है.

Post a comment