कटिहार : युवा किसान मुकेश महतो की ठनका गिरने से हुई मौत घर में परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हुआ

बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट

कटिहार जिला के बरारी प्रखंड अन्तर्गत गंगा पार बकिया दियारा  में लगातार भारी बर्षा एवं कड़कती  आकाशी विजली ने युवा किसान की दियारा में ली जान. खेत से घर शव पहुंचते हीं मचा कोहराम. जबकि मूसलाधार बारिस लगातार होती रही. प्राप्त जानकारी के अनुसार बकिया सुखाय पंचायत के बड़ी बीनटोली वार्ड - 7 निवासी स्वर्गीय लखन महतो का बीस वर्षीय पुत्र मुकेश महतो शनिवार को बकिया दियारा खेत में काम करने के बाद शाम में घर लौट रहे मुकेश महतो के ऊपर ठनका गिरा जब वह मतलूधार के उत्तर में खेत से घर जा रहा था कि ठनका गिरने से वह छटपटा कर जमीन पर गिरा तो उठ नही सका. कई किसान मजदूर ने मुकेश को गिरा देख परिजनों को सूचना दी तो परिजन संजय महतो, राजेश महतो एवं ग्रामीण उमाकांत महतो, उमेश महतो,उत्तम महतो आदि ने पहुंचकर मुकेश के शव को घटना स्थल से घर लाया. शव घर पहुंचते हीं कोहराम मच गया. घटना की सुचना बकिया पुलिस कैम्प को दी . वहीं घटना की सूचना सीओ को देने की बात कही. ठनका गिरने से किसान मुकेश की मौत पर जिप अध्यक्ष रश्मि सिंह,मुखिया रजिया बेगम, उपमुखिया शेख हिदायत, समाजसेवी मो० मुजाहिद उर्फ मुन्ना, उमाकांत महतो ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए परिजन को ढाढस बंधाया, जिला प्रशासन से आपदा विभाग द्वारा अनुदानित सहायता राशि मृतक के आश्रितो को देने की अपील की. शव को बकिया दियारा से बरारी थाना लाया गया. पुलिस शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम की तैयारी में जुटी. सीओ ने बताया कि मृतक के आश्रितों को आपदा से सहायता राशि दी जायेगी.

  

Related Articles

Post a comment