कटिहार/अमदाबाद:राशन कार्ड धारियों को पक्का चावल उपलब्ध कराने को लेकर आपूर्ति पदाधिकारी को जनप्रतिंधियो ने सयुक्त रूप से सौंपा मांग पत्र

कटिहार/अमदाबाद/मोईन आलम

अमदाबाद प्रखंड के अंतर्गत राशन कार्ड धारियों को अरवा चावल दिया जाता है लेकिन यहां के लोग उसना चावल का सेवन करते है जिस कारण अरवा चावल को लाभुको द्वारा सस्ते दामों में बेच दिया जाता है जिस कारण सरकार लाभुको के बीच जो लाभ पहुंचाना चाहती हैं वह  लाभ पहुंचने के वावजूद लाभ से वंचित रह जाते है जिसको लेकर दुर्गापुर पंचायत के मुखिया गोपाल प्रसाद सिंह , भवानीपुर पंचायत के मुखिया तपन मंडल , बैरिया पंचायत के मुखिया प्रतिनिधी गुलजार , पूर्वी करीमुल्लापुर पंचायत के मुखिया तारीक अनवर इत्यादि प्रतिनिधि ने सयुक्त रूप से अमदाबाद अंचल के आपूर्ति पदाधिकारी अनिल कुमार संतोषी को लिखित रूप से मांग पत्र दिया और अमदाबाद प्रखंड में उसना चावल लाभुको को मुहाया करने मांग की वहीं मुखिया गोपाल प्रसाद सिंह ने जानकारी दिया की यहां अमदाबाद छेत्र के लोग जो की गरीब तफके के लोग है जिससे यहां के सम्पूर्ण लोग उसना चावल  को खाते है क्योंकि यहां के लोग अरवा चावल का सेवन नही करते  इसलिए अधिकांस लोग अरवा चावला बेच देते है जिसको लेकर आपूर्ति पदाधिकारी एवं वरीय पदाधिकारी से भी उसना चावल मुहैया कराने का मांग कर रहे है ताकि यहां के लोग चावल बेचने की जगह सेवन कर सके

  

Related Articles

Post a comment