

कटिहार की बेटी प्रतिभा सुमन राष्ट्रपति गाइड अवार्ड से हुई सम्मानित .
- by Raushan Pratyek Media
- 08-Sep-2025
- Views
बिहार के लिए प्रतिभा को मिला अवार्ड . बरारी सेमापुर की बेटी है प्रतिभ .31 अगस्त को राष्ट्रपति ने दिया अवार्ड .
प्रतिनिधि. बरारी - प्रखंड अन्तर्गत सेमापुर बरेटा पंचायत के अमीनाबाद वार्ड- 15 की पशु चिकित्सक धीरज कुमार एवं माता रुना देवी की ज्येष्ठ पुत्री प्रतिभ सुमन काफी लगन शील एवं मेहनती होने साथ परिवार की जिम्मेवारी को निभाते हुए स्काऊट गाइड में अपना स्थान बनाने के लिए हमेशा तत्तपर रही . प्रतिभा बताती है कि केबी झा कॉलेज से स्नातक की हैं . राष्ट्रपति गाइड का वर्ष 2016 में परीक्षा का रिजल्ट आया . परीक्षा झारखंड के मधुपुर में ली गई जिसमें कटिहार से हो लड़का एवं एक लड़की का चयन हुआ परीक्षा हेतु जिसे राष्ट्रपति स्काउट गाइड के ग्रुप लीडर अमृत सर लेकर झारखंड गये . 20 अगस्त 2025 को राष्ट्रपति गाइड अवार्ड के लिए दिल्ली में भारत मंडपम में 31 अगस्त को आने की सूचना मिली . दिल्ली में भारत मंडपम में पहुंची तो राष्ट्रपति महोदया का निर्गत राष्ट्रपति गाइड प्रमाण पत्र , स्कार्फ एवं वगल देकर केन्द्रीय रोज़गार युवा खेल मंत्री मंसूख लक्ष्मण भाई मंडाविया के द्वारा राष्ट्रपति गाइड अवार्ड से सम्मानित किया गया . प्रतिभा के माता पिता एवं भाई केशव कुमार एवं बहन साक्षी कुमारी ने मिठाई खिलाकर खुशी साझा किया . प्रतिभा सुमन की शादी मुजफ्फरपुर के मुकेश कुमार झा के साथ हुई . पति का भी साथ मिला . प्रतिभा बताती है माता पिता के हौसलों ने इस मुकाम पा पहुंचाया . सांसद तारिक अनवर , एमएलसी असोक कुमार अग्रवाल , जिला परिषद अध्यक्ष रश्मि सिंह , एमएलए विजय सिंह , बेबी नीरज , पूर्व मुखिया प्रतिनिधि संजय कुमार सिंह , समाज सेवी अखिलेश सिंह , संजय
मुखिया प्रतिनिधि जौहेर आलम , सरपंच प्रतिनिधि , बकरूद्दीन अंसारी ने प्रतिभा सुमन को राष्ट्रपति गाइड अवार्ड से सम्मानित किये जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि बरारी सेमापुर की बेटी ने बिहार से एकमात्र राष्ट्रपति गाइड अवार्ड प्राप्त कर बरारी कटिहार के साथ बिहार नाम गर्व से ऊँचा किया है . धन्य है माता पिता . प्रतिभा ने बताया कि पीजी में नामांकन करा आगे की पढ़ाई पूरी करूंगी .

Post a comment