बेगूसराय बखरी में केशरवानी वैश्य सभा का आमसभा के साथ सम्मान समारोह आयोजित

नेहा कुमारी की रिपोर्ट

बेगूसराय बखरी केशरवानी वैश्य सभा के द्वारा केशरी धर्मशाला के प्रांगण में आमसभा सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कश्यप मुनी के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। अध्यक्ष दिलीप केशरी की अध्यक्षता वो अधिवक्ता गौरव कुमार के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने अपने अपने विचार व्यक्त किए। इस दौरान महासचिव गुड्डू केशरी के द्वारा प्रतिवेदन पढ़कर सुनाया गया। तथा समाज की तरक्की की रूपरेखा तैयार किया गया। वही कार्यक्रम के दौरान केशरवानी समाज के पूर्व के सेवानिवृत्त एवं नये सरकारी कर्मियों तथा मैट्रिक, इंटर ,बीए परीक्षा 2024 में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों तथा समाज में अहम योगदान देने वाले व्यक्ति के मृत्यु उपरांत उनके परिजनों को अंगवस्त्र , स्मृति चिन्ह केशरी रत्न  एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मौके पर बैजनाथ प्रसाद केशरी, रामचंद्र केशरी,केदार केशरी,जगदीश केशरी, रामदयाल केशरी,अरूण केशरी, मुकेश केशरी,अधिवक्ता सुरेंद्र केशरी, पार्षद समीर श्रवण,संतोष गुड्डू, सीताराम केशरी, प्रेम किशन मन्नू, राजेश केशरी, प्रदीप केशरी, अभिमन्यु केशरी, सचिन केशरी,अनुराग केशरी,अमरनाथ केशरी, जयप्रकाश केशरी, महादेव केशरी,पियुष केशरी,संध्या केशरी, मीना देवी, कल्याणी देवी, रंजना देवी,अंजू देवी,अशोक केशरी के अलावे सैकड़ों लोग मौजूद थे।

  

Related Articles

Post a comment