

खगड़िया - खेल-खेल में गयी जान,करंट लगने से 8 वर्षीय बच्ची की मौत..
- by Raushan Pratyek Media
- 25-Nov-2023
- Views
खगड़िया के अलौली प्रखंड अंतर्गत बहादुरपुर थाना क्षेत्र के छिलकौड़ी पंचायत के पोखरा वार्ड-07 में एक हृदय विदारक घटना घटी है।जिसमें सरोज यादव के 8 वर्षीय पुत्री मधु कुमारी अकाल काल के गाल में समा गई।बिजली के करंट की चपेट में आने से बच्ची की मौत हुई है।बताया जा रहा है कि बच्ची खेलते हुए बिजली के ट्रांसफार्मर वाले खंभे को स्पर्श किया और करंट की चपेट में आ गयी।

Post a comment