सनसनी मुजफ्फरपुर में स्कूली छात्र का अपहरण : जांच पड़ताल में जुटी पुलिस


Reporter/Rupesh Kumar 


मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर के अहियापुर में अपराधियों ने सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया। यहां बाइक सवार बदमाशों ने एक स्कूली छात्र को अगवा कर लिया। इसके बाद से पूरे इलाके में हड़कंप मचा है। रास्ते में लगे सीसीटीवी से सुराग की तलाश में पुलिस जुटी है. बताया गायकी बाइक सवार अपराधियों ने तीसरी कक्षा के छात्र श्लोक कुमार का अपहरण कर लिया. पहले तो परिजनों को इसे स्कूल से नहीं लौटने की बात समझा। आसपास की जगह पर खोजबीन भी की। फिर देर शाम अहियापुर थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई गई। घटना की सूचना के बाद पुलिस महकमा में हड़कंप मच गया. इधर देर शाम एएसपी अवधेश दीक्षित के नेतृत्व में पुलिस टीम रसूलपुर गांव पहुंची और पीड़ित परिवार से घटना के संबंध में जानकारी ली.


वहीं एएसपी नगर का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज में भी बाइक से दो लोग स्कूली बच्चे को ले जाते दिख रहे हैं। फिलहाल इस मामले को अपहरण मानकर पुलिस छानबीन कर रही है।


इधर, श्लोक के पिता पप्पू कुमार का कहना है कि स्कूल से लौटने के बाद उनका बेटा घर के पास बस से उतरा ही था कि बाइक सवार अपराधियों ने उसे अगवा कर लिया। उनका कहना था कि किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। अपनी ड्यूटी पर जाते-आते हैं। मूल रूप से वो पूर्वी चंपारण जिले के राजेपुर थाने के सगहरी गांव के रहने वाले हैं। यहां अहियापुर थाने भीखनपुर पंचायत में रसूलपुर गांव के बसंत होटल के नजदीक रहते हैं।

  

Related Articles

Post a comment