बेगूसराय बखरी में सर्वोच्च बलिदान देने वाले कीर्ति चक्र विजेता शहीद पिंटू कुमार सिंह पांचवें पुण्यतिथि मनाई गई

नेहा कुमारी सिटी रिपोर्टर



बेगूसराय बखरी में सर्वोच्च बलिदान देने वाले कीर्ति चक्र विजेता शहीद पिंटू कुमार सिंह के पांचवें पुण्यतिथि मनाई गई, दरअसल कोकश्मीर के हंदेवाङा में आतंकियों से लोहा लेते हुए जीवन का सर्वोच्च बलिदान देने वाले कीर्ति चक्र विजेता शहीद पिंटू कुमार सिंह की पांचवीं पुण्यतिथि पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। शौर्य नमन कार्यक्रम के तहत श्रीविश्वबंधु पुस्तकालय में सम्पन्न वीर भोग्या वसुंधरा और शहीद पिंटू सिंह की शहादत विषयक विचार गोष्ठी में विषय प्रवेश कराते हुए पूर्व पार्षद सिधेश आर्य ने कहा कि शहीद कभी मरते नहीं, अमर हो जाया करते हैं। शहीद पिंटू ने अपना बलिदान देकर न सिर्फ देश का मस्तक उंचा किया, बल्की अपनी जन्म स्थली बखरी के छोटे से गांव ध्यानचक्की को भी तीर्थस्थल बना डाला है। कश्मीर में धारा 370 के कारण अलगाववादी गतिविधियां चरम पर हुआ करती थीं। जहां कभी केसर के फूल उगा करते थे,उन क्यारीयों में बारूद की फसलें तैयार होने लगी। आतंकवाद का खात्मा करने के लिए शहीद पिंटू सिंह जैसे अनेकों सेना के जवानों ने अपने प्राणों की आहुतियां दीं है।  धारा 370 हटने से कश्मीर के अंदर अब विकास की एक नयी बयार आयी है। एक देश में ही दो विधान, दो प्रधान और दो निशान समाप्त कर कश्मीर अब एक बार फिर से अमन की राह पर चल पङा है।   अमन और शांति की पुनर्स्थापना के लिए देश को शहीद पिंटू जैसे असंख्य जवानों की शहादत देनी पङी है, इसे हमलोगों को याद रखने की आवश्यकता है। 

  आर एस एस के जिला संघचालक मनोरंजन वर्मा ने कहा कि मृत्यु शाश्वत है।  सनातन संस्कृति में जीवन और मरण ध्रुव सत्य है।  किन्तु वीर अपनी कृतियों से सदैव जनमानस में जिन्दा रहते हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पुस्तकालय के अध्यक्ष प्रो. सुरेन्द्र केसरी ने कहा कि 35वर्ष की अल्पायु में सीआरपीएफ इंस्पेक्टर पिंटू कुमार सिंह ने अपना बलिदान देकर देश प्रेम का अप्रतिम उदाहरण प्रस्तुत किया है।  सचिव प्रिंस सिंह परमार के संचालन में सम्पन्न विचार गोष्ठी को उपाध्यक्ष पवन कुमार सुमन,तैलिक वैश्य संघ के अध्यक्ष अजय साह,पार्षद हीरा कुमार राम,अभाविप के नगर मंत्री अनुभव आनंद,  शिक्षक वसंत कुमार,कार्यसमिति सदस्य मणीश कुमार, नीरज राय,राहुल केसरी, जयशंकर जायसवाल,प्रतिनिधि संतोष भारती गुड्डू,मोहम्मद निराला,अम्बेश चौधरी  आदि ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने शहीद पिंटू की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन भी किया।

  

Related Articles

Post a comment