हसनपुर प्रखंड के औरा पंचायत में किसान चौपाल कार्यक्रम का हुआ आयोजन ।


धान की कटाई के पश्चात खेतों में रबी फसलों की सीधी बुआई बहुत लाभकारी । : सुभाषचंद्र उर्फ विदुर जी झा।

 

अश्वनी कुमार, समस्तीपुर 



समस्तीपुर ( हसनपुर/बिथान) : प्रखंड क्षेत्र के औरा पंचायत स्थित पटसा गांव  के कृषि कार्यालय भवन  में वर्त्तमान रबी फसलों के संबंध में किसानों को जागरूक करने हेतु किसान चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस चौपाल कार्यक्रम के माध्यम से संबंधित पंचायतों के सभी किसानों के साथ वर्त्तमान रबी फसलों के लिए बिहार सरकार के कृषि विभाग द्वारा चलाए जा रहे सभी सरकारी अनुदान एवम अन्य योजनाओं से संबंधित जानकारी साझा की गई। कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ कृषि सलाहकार सुभाषचंद्र उर्फ विदुर जी झा ने मौके पर उपस्थित सभी किसानों को धान के फसलों की कटाई के पश्चात रबी के फसलों की सीधी बुआई के तौरतरीकों से अवगत कराया । साथ ही किसानों को रबी फसलों के अंतर्गत आनेवाले शुगर फ्री आलू , सोयाबीन,गेहूं पी डब्लू 187 प्रभेद,दलहन,तेलहन के लिए अनुदानित बीज वितरण योजना,प्रत्यक्षण के लिए तेलहनी राई एवम दलहनी मसूर बीज वितरण योजनाओं के अलावा ,कृषक हितकारी समूह के गठन,मिट्टी जांच योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, कृषि यांत्रीकरण योजना, वर्मी कंपोस्ट इकाई स्थापना के लिए अनुदान योजना, जैविक खेती,मौसमी फलों तथा सब्जियों से संबंधित कृषि योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई एवम  फसलों के अवशेष को भी खेतों में नहीं जलाए जाने की अपील की गई।इस अवसर  पर एटीएम देवकुमार,प्रियंका कुमारी,राजीव कुमार, किसान सलाहकार सुभाषचंद्र उर्फ विदुर जी झा ने सभी बिंदुओं पर बारीकी के साथ चर्चा करते हुए  किसानों को महत्वपूर्ण जानकारी दी। चौपाल कार्यक्रम के दौरान मौके पर  पंचायत के किसान राजा मंडल,सोना मंडल, विपिन मंडल,गोपाल पासवान,महेश यादव सहितअन्य गणमान्य किसान मौजूद थे ।

  

Related Articles

Post a comment