

किशनगंज को बड़ी सफलता मिली अपहृत डीलर सकुशल बरामद।।
- by Raushan Pratyek Media
- 28-Sep-2023
- Views
किशनगंज पुलिस द्वारा बहादुरगंज थाना कांड सं0-332 / 23 के अपहृत व्यक्ति को महज 96
घंटे के अन्दर किया गया सकुशल बरामद ।
दिनांक-22.09.23 को आवेदक अख्तर आलम पे० तमीजुद्दीन सा०- खाड़ीटोला, दहगाँव,
थाना – बहादुरगंज, जिला- किशनगंज के द्वारा सूचित किया गया कि इनके पिता जो कि व्यवसाय से
डीलर है, का बहादुरगंज से अपने घर जाने के क्रम में पलासमनी मदरसा के समीप से अज्ञात
अपराधकर्मियों के द्वारा अपहरण कर लिया गया है। इस संबंध में बहादुरगंज थाना कांड सं0-332 / 23.
दिनांक —22.09.23 धारा - 364 / 365 भा०द०वि० में दर्ज कर त्वरित कारवाई करते हुए पुलिस टीम का
गठन किया गया।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी किशनगंज के नेतृत्व में आसूचना संकलन एवं तकनीकी
अनुसंधान के आधार पर विभिन्न जगहों पर छापामारी तथा संबंधित लोगों से पूछताछ प्रारंभ किया गया।
कांड की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक, किशनगंज द्वारा कांड के घटनास्थल का निरीक्षण किया
गया एवं पीड़ित के घर पहुँच कर पूछताछ किया गया। अपहृत तमीजुद्दीन को अपराधी द्वारा अन्यत्र ले
जाने के सूचना पर नाकाबंदी कर जब पुलिस टीम छापामारी कर रही थी। दि०-27.09.23 को सूचना
मिली कि एक संदिग्ध कार पर अपहृत के होने की संभावना है। पुलिस टीम द्वारा पीछा करने पर
अपराधी, अपहृत को कोचाधामन थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 327 ई० के पास छोड़ कर फरार हो गये।
जहाँ से पुलिस द्वारा अपहृत को बरामद कर मेडिकल जाँच कराया गया तथा उन्हें सकुशल उनके
परिजन को सुपूर्द कर दिया गया। कांड में अग्रतर कारवाई की जा रही है।।

Post a comment