.jpg)

बेगुसराय में कृष्णाष्टमी मेला सपन्न,श्रद्धालुओं नरम आंखों से भगवान कृष्ण को दी विदाई
- by Raushan Pratyek Media
- 12-Sep-2023
- Views
नेहा कुमारी सिटी रिपोर्टर
बेगुसराय में शहर से लेकर ग्रामीण इलाका तक भगवान कृष्ण को श्रद्धालुओं ने गमगीन आंखों से विदाई दी इसी के दौरान नावकोठी प्रखंड के पहसारा गांव में कृष्ण जन्माष्टमी मेला शान्ति पूर्वक सम्पन्न।भक्तों ने की गमगिनी आंखों से विदाई दीया। मेले में भक्तों के मनोरंजन के लिए विभिन्न तरह के झूले,विदेशिया नाच,दंगल और जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था,जिसके कारण मेला क्षेत्र में काफी भीड़ देखने को मिला। पहसारा श्रीकृष्ण मेला पूजा समिति के अध्यक्ष पप्पू कुमार और श्रीकृष्ण सार्वजनिक जन्माष्टमी पूजा समिति बेगमपुर के अध्यक्ष मुकेश ठाकुर और अन्य सदस्यों के कठिन परिश्रम से मेला सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। मेले में थानाध्यक्ष परशुराम सिंह, एस आई खामश चौधरी, अरविंद शुक्ला,एएसआई अशोक कुमार,पीएसआई सोनू कुमार,विश्वजीत कुमार और सशस्त्र पुलिस बलों की सक्रियता के बदौलत मेला में शान्ति व्यवस्था कायम रही।विशर्जन के समय डीजे और गाजे-बाजे के साथ भक्तों ने नम आंखों राधा कृष्ण सहित अन्य देवी देवताओं की प्रतिमाओं को बूढ़ी गंडक नदी में विसर्जित किया।वहीं रजाकपुर में कव्वाली और पीरनगर गम्हरिया भजन कीर्तन के साथ अभी मेला चल रहा है।

Post a comment