बिहार पुलिस मुख्यालय के ADG कुंदन कृष्णन ने कहा कोई भी परीक्षा गड़बड़ी का पता चले तो आप EOU को जानकारी दें।।



बिहार पेपर लीक संगठित अपराध के रूप में सामने आया है जिसकी जाँच EOU कर रही है इस बात की जानकारी ADG पुलिस मुख्यालय कुंदन कृष्णन ने आज दी इन्होंने बताया कि पिछले दस वर्ष में EOU ने पेपर लीक से जुड़े दस कांड दर्ज किया है और उन सभी कांडो के अनुसंधान करते हुए अब तक 545 अभियुक्त के खिलाफ FIR दर्ज करते हुए 250 अभियुक्तों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की है कुंदन कृष्णन ने यह भी कहा कि CHO एग्जाम में कंप्यूटर सर्वर से गड़बड़ी की गई थी उनमें से अधिकतम पर संगीन धाराओं में केस दर्ज किया गया है EOU उन सभी विभागों को कंसलटेंट सर्विस प्रोवाइड की जाँच कर रही है जो एग्जामिनेशन लेते हैं आने वाले परीक्षाओं से पूर्व EOU उन सभी प्राइवेट संस्थानों के एग्जामिनेशन सेंटर पर जाकर कंप्यूटर और उनके उत्तर की भी जांच की जाएगी जहाँ ऑन लाइन परीक्षाएं ली जाती है साथ ही इन्होंने लोगो से इस बात की अपील भी की है की किसी भी परीक्षा में गड़बड़ी की सूचना आप EOU के व्हाट्सएप नंबर और ईमेल आईडी पर साझा कर सकते है वही इन्होंने यह DGP विनय कुमार के उस बयान को आगे बढ़ते हुए कहा जिसमें पेपर लीक मामले में संगठित अपराध में जुटे लोगों को ED के तहत भी घेरने की तैयारी की जा रही है इधर 70वीं BPSC पेपर लीक के संदर्भ में भी इनका कहना है की अभी जो एग्जाम हुआ है उसमें कोई भी साक्ष्य नहीं मिला है जिससे कहा जाए की गड़बड़ी हुई है जो वरदात हुआ है उसमें छात्रों को चिन्हित करके कार्रवाई की जा रही है । 



  

Related Articles

Post a comment