कुरेठा की बेटी रानी कुमारी ने एसडीएम बनकर मनसाही समाज की बढ़ाई मान सम्मान।

कटिहार/ मनसाही से प्रत्येक न्यूज के लिए सोनी कुमारी की रिपोर्ट। 



कटिहार जिले के मनसाही प्रखंड क्षेत्र के कुरेठा गांव के रहने वाले साधारण परिवार के गुलाब चंद्र मंडल की पुत्री रानी कुमारी ने जनवरी 2023 में प्रथम बार 67वीं बीपीएससी एग्जाम पास कर एसडीएम की पद हासिल की है.बता दें कि रानी कुमारी मैट्रिक की परीक्षा मारवाड़ी पाठशाला कटिहार से करने के बाद इंटरमीडिएट वह बीएससी केमिस्ट्री डीएस कॉलेज कटिहार से कर पटना से B.Ed की भी परीक्षा पास करने के बाद कोचिंग के माध्यम से बीपीएससी की तैयारी शुरू कर दी थी.इसी क्रम में जनवरी 2023 को प्रथम परीक्षा पास कर फाइनल परीक्षा भी दी जिसकी रिपोर्ट शनिवार की शाम में आने के बाद रानी कुमारी की परिजनों में खुशियों का लहर दौड़ पड़ा बता दें की रानी कुमारी 67 वीं बीपीएससी परीक्षा पास कर 41 वें रैंक हासिल की है. रानी कुमारी के पिता मध्य विद्यालय कुरेठा में प्रधान अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं.रानी के एसडीएम बनने की सूचना पाकर कुरेठा पंचायत के मुखिया अवधेश प्रसाद यादव, सरपंच प्रमोद कुमार सिंह,समिति सदस्य फुलेश्वर उरांव सहित कुरेठा क्षेत्र के आम लोगों ने रानी कुमारी के परिजनों को टेलीफोन के माध्यम से बधाई दी हैं.रानी कुमारी एक भाई बहन में से दूसरे स्थान पर हैं.

  

Related Articles

Post a comment