

हसनपुर प्रखंड का लाल बना सिंचाई विभाग में एसडीओ, बधाई का तांता
- by Raushan Pratyek Media
- 31-Jan-2024
- Views
अश्वनी कुमार, समस्तीपुर
हसनपुर : प्रखंड क्षेत्र के दुधपुरा पंचायत के विनय कुमार सिंह के पुत्र सांतनु कुमार ने सिंचाई विभाग में एसडीओ बनकर पंचायत के साथ हसनपुर प्रखंड का नाम रौशन किया है। जानकारी के अनुसार इनके परिवार की आर्थिक स्थिति इतनी कमजोर थी की इनकी मां ने प्राइवेट कोचिंग में पढ़ाकर और पिता भारतीय जीवन बीमा में LIC करके अपने दोनों पुत्र को पढ़ा लिखाकर अफसर बनाने का काम किया है । इनके बड़े भाई भी एयरफोर्स में नौकरी करते हैं और छोटे भाई ने रेलवे में नौकरी प्राप्त किया और उसके बाद सिंचाई विभाग में एसडीओ बने हैं। इनका पढ़ाई गांव के ही सरकारी स्कूल से हुआ । सांतनु ने बताया की सिंचाई विभाग में एसडीएम के पद पर चयनित होकर वह काफी प्रसन्न हैं और इस सफलता का पुरा श्रेय माता पिता को है। जिन्होंने जी तोड़ मेहनत करके मेरी पढाई लिखाई करवाई। इनके सफलता पर परिवार के लोगो के अलावे पंचायत के मुखिया कैलाश महतो, सरपंच रणवीर कुमार, जिला परिषद प्रतिनिधि सिकन्दर आलम, रामनारायण मंडल, भाजपा नेता सुभाष चंद्र यादव, पूर्व विधायक राजकुमार राय, राजद नेत्री सह विधायक प्रतिनिधि विभा देवी समेत अन्य लोगों ने भी खुशी व्यक्त किया है और उन्हें बधाई दिया है।

Post a comment