श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी ने उत्क्रमित उच्च विद्यालय फरही का किया औचक निरीक्षण।



उत्क्रमित उच्च विद्यालय फरही का औचक निरीक्षण करते श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी प्रिंस कुमार। 




हसनगंज. जिला पदाधिकारी के निर्देश पर प्रखंड स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय फरही का श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी ने औचक निरीक्षण कर विद्यालय की विधि व्यवस्था का जायजा लिया. निरक्षण दौरान शिक्षकों की उपस्थिति, बच्चों की उपस्थिति व साफ-सफाई सहित पेयजल की उपलब्धता आदि देखी गई. मौके पर श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी प्रिंस कुमार ने बताया कि जिला पदाधिकारी के निर्देश पर विद्यालय का औचक निरक्षण किया गया. जिसमें बच्चों की उपस्थिति को बढ़ाने को लेकर शिक्षकों को निर्देशित किया गया. बताया शिक्षक अभिभावकों से मिलकर बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करावें. मौके पर निरक्षण पंजी सहित सभी अभिलेखों की जांच की गई. साथ ही श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी ने बताया कि स्वच्छता, पेयजल व भवन का रख रखाव दुरुस्त पाया गया है, जबकि विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति में कमी देखी गई. साथ ही 10 वीं 12 वीं कक्षा में शिक्षकों की उपस्थिति नहीं देखी गई. जिसको लेकर प्रधानाध्यापक संतोष कुमार ने बताया कि 10 वीं व 12 वीं कक्षा को लेकर विद्यालय में शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति नहीं हुई है. बता दें कि बिना शिक्षकों का ही 10 वीं 12 वीं कक्षा का संचालन हो रहा है. मौके पर विद्यालय में इंटरमीडिएट में नामांकन को लेकर काफी चहल-पहल देखी गई. बताया मध्य विद्यालय के शिक्षक ही 10 वीं व 12 वीं कक्षा का नामांकन लेते हैं और सभी कागजी प्रक्रिया करते हैं. जबकि एक तरफ शिक्षा विभाग गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को लेकर कई योजनाएं चला रही है लाखों करोड़ों खर्च कर शिक्षा व्यवस्था में सुधार करने का दवा कर रही है, बावजूद इस विद्यालय में बिना शिक्षकों कि ही 10 वीं व 12 वीं कक्षा का संचालन हो रहा है. आश्चर्य कि बात है कि बिना शिक्षकों के ही विद्यालय में बच्चे पढ़कर परीक्षा में उत्तीर्ण हो रहे हैं. यूं कहां जाए कि विद्यालय में सिर्फ बच्चों का एडमिशन व परीक्षा फार्म भराया जाता है और बच्चे परीक्षा में उत्तीर्ण हो जाते हैं. इस अवसर पर शिक्षक मनोज कुमार सहित अन्य शिक्षकगण मौजूद रहे।


रिपोर्ट ----- नवाज शरीफ

  

Related Articles

Post a comment