लेडी सिंघम IPS दीक्षा अरुण भावरे ने SBI बैंक लुटने वाला अपराधी को पैसा हथियार के साथ किया गिरफ्तार।।


पटना:-बिहटा SBI सीएसपी से लूट मामले का पटना पुलिस ने किया उद्वेदन घटना में शामिल कुल पांच लोगों की हुई गिरफ्तारी दो देसी कट्टा जिंदा कारतूस और लूट गए 98 हजार कैश बरामद पटना पुलिस ने कर ली है। इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए नगर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी अभिनव धीमान ने कहा ASP दीक्षा अरुण भावरे के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई कि और बड़ी सफलता हाथ लगी जब बिहटा सिमरी नवादा सी पी वर्मा कॉलेज के निकट अपराध की मंशा से इकट्ठा 5 अपराधियों की गिरफ्तारी हुई।अपराधियों के पास से 2 देसी कट्टा,3 जिन्दा कारतूस,7 खोखा,3 मोबाईल एसबीआई सीएसपी से लूटे गए 98 हजार की बरामदगी हुई है।नगर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी ने कहा कि इस लूट कांड का मास्टर माइंड राजकुमार साहित विक्की , श्रवण, नीरज और रौशन की गिरफ्तारी हुई है। फिलहाल इस मामले में 1 अन्य अपराधी फरार की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।।

  

Related Articles

Post a comment