

लखीसराय :- आरटीपीएस कार्यालय की खिड़की तोड़ कंप्यूटर व संबंधित उपकरणों की चोरी कर चोर हुए फरार
- by Ashish Pratyek Media
- 06-Feb-2023
- Views
रिपोर्ट :-संतोष कुमार पाण्डेय
लखीसराय प्रखंड कार्यालय स्थित आरटीपीएस कार्यालय में देर रात चोरों ने चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है।चोरों ने देर रात लखीसराय प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में संचालित आरटीपीएस कार्यालय कि खिड़की तोड़कर अंदर प्रवेश किया और जमकर उत्पात मचाया।चोरों ने कार्यालय में रखे कम्प्यूटर व उससे संबंधित कई उपकरणों की चोरी कर आसानी से निकल गया।अहले सुबह जब कर्मी कार्यालय पहुंचे तो देखा कि कार्यालय का कायाकल्प हो चुका है। वहाँ रखे कम्प्यूटर सहित सभी आवश्यक सामग्री गायब थी।कर्मियों ने इसकी सूचना तुरंत सीओ और बीडीओ को दी। सीओ और बीडीओ मौके पर पहुंच घटना से रूबरू हुए और प्राथमिकी दर्ज कराने हेतु स्थानीय थाना को आवेदन दिया।जिसमें कहा है कि दफ्तर से तीन सीपीयू,दो मानिटर,दो यूपीएस,दो क़ीबोर्ड,दो माउस सहित कई इलेक्ट्रॉनिक समान अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई है।जहां थानाध्यक्ष ने आरटीपीएस कार्यालय पहुंच इसकी जांच की।बीडीओ ने बताया कि चोरी की वारदात के बाद आरटीपीएस काउंटर बंद है।और सभी तरह का कार्य पूरी तरह से बाधित

Post a comment