

पटना में भू-माफिया ने 47 लाख लिया,पीड़ित जमीन रजिस्ट्री करने कहा तो जान से मारने की धमकी।।
- by Raushan Pratyek Media
- 26-Oct-2023
- Views
पटना में कुछ दबंग भू माफिया गरीबों की जमीन कब्जाने पर आमादा हैं। पुलिस भी उनकी नहीं सुन रही है। सूबे की सरकार जमीन विवाद को लेकर लगातार स्थानीय अंचलाधिकारी और थानाध्यक्ष के साथ मिलकर शिविर लगाकर समाधान करने की बात कहती है लेकिन राजधानी पटना से रूपसपुर थाना क्षेत्र में इन दिनों को भू- माफियाओं का राज बदस्तूर जारी है। मामला पटना के रूपसपुर थाना क्षेत्र की घटना है पीड़ित युवक का नाम संजय कुमार है इन्होंने एक जमीन 14 जुलाई 2020 को जमीन का अग्रीमेंट कराए थे जिसका कुल रुपये जमीन एग्रीमेंट धमेंद्र कुमार , शभु कुमार को 47 लाख रुपये देकर जमीन का अग्रीमेंट कराए है जब हमने जमीन रजिस्ट्री करने की बात कही तो उन्होंने साफ इंकार कर दिया कि ओर कहा तुम्हरे जमीन का रजिस्ट्री नही करूंगा अगर तुम जमीन पर दिखाई दिया तो तुम्हारी हत्या भी कर दूँगा पीड़िता ने कहा कि मुझे इसी तरह तीन साल से टाल मटोल करते हुए मुझे धमेंद्र कुमार, शम्भू कुमार ने मुझे धमकी दिया जिसकी शिकायत स्थानीय थाना रूपसपुर को लिखित आवेदन दे दी है हमे पटना पुलिस पर भरोसा है कि पटना पुलिस मुझे इंसाफ दिलाई गी ओर ऐसे भूमाफियाओं पर कानूनी करवाई की जाएगी।।

Post a comment