जगदेव मेले की तैयारी को लेकर नेताओं ने की बैठक 2 फरबरी को मनेगी जगदेव बाबू के 101 बी जयंती।

संजय सोनार/कुर्था अरवल

कुर्था (अरवल) स्थानीय प्रखंड मुख्यालय में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 2 फरवरी को अमर शहीद जगदेव प्रसाद की जयंती मनाने को लेकर नेताओं ने प्रखंड मुख्यालय में स्थापित जगदेव प्रसाद के आदम कद प्रतिमा के निकट एक बैठक आयोजित की गई उक्त बैठक की अध्यक्षता जदयू नेता पप्पू वर्मा ने की बैठक के दौरान नेताओं ने निर्णय लिया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी कुर्था प्रखंड मुख्यालय में 2,3 व 4 फरवरी को भव्य जगदेव मेले का आयोजन किया जाएगा इस दौरान मेले के मुख्य आकर्षक पाखंड मिटाओ प्रदर्शनी के अलावे देश के विभिन्न राज्यों से आए शिक्षाविद व जगदेव प्रसाद के अनुयायियों का भी आगमन होगा इस दौरान विगत 3 दिनों तक चलने वाले मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम जादूगर से लेकर तमाम प्रकार की तैयारियां जोर शोर से की जा रही है उन्होंने कहा कि जगदेव मेले के दौरान कई प्रकार के आयोजन की जाती है इन सभी आयोजनों में जगदेव मेला समिति के लोग पूरे तन मन से सबों को सुरक्षा व सुविधा प्रदान करने की सहमति जताई नेताओं ने कहा कि विगत 2 वर्षों से कोरोनावायरस जैसी वैश्विक महामारी के वजह से केंद्र सरकार द्वारा किए गए लॉकडाउन के कारण सादे समारोह में जगदेव मेले आयोजित की गई थी लेकिन इस वर्ष भव्य तरीके से जगदेब मेले का आयोजन किया जाएगा इस मौके पर पटना शोषित समाज दल के अध्यक्ष अखिलेश कुमार, अमरजीत एलेक्स, निशिकांत कुशवाहा,अमित कुशवाहा ,रॉबिंसन कुशवाहा, संतोष कुशवाहा, मुन्ना कुशवाहा समेत कई गणमान्य लोग शामिल थे।

  

Related Articles

Post a comment