विधिक सेवा प्राधिकार एवं प्रयास जुवेनाइल एण्ड सेंटर के द्वारा संविधान दिवस सप्ताह के अवसर पर छात्रा को शपथ दिलायी गई




रक्सौल-जिला विधिक सेवा प्राधिकार एवं प्रयास जुवेनाइल एण्ड सेंटर पूर्वी चंपारण द्वारा संविधान दिवस सप्ताह के अवसर पर छात्रा को शपथ दिलायी गयी। शहर के एक मात्र  कस्तूरबा बालिका उच्च विद्यालय के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम के तहत स्कूल के बच्चियों को उद्देशिका पढ़ाते हुए उन्हें शपथ दिलाया गया। शपथ लिया कि वह अपने संविधान के प्रति कर्तव्यनिष्ठ होकर अपने समाज मैं होने वाले बाल  व्यापार और बाल यौन शोषण से बच्चों के संरक्षण के लिए हमारी सहयोग पूर्ण रूप से होगे।  इस मौके पर प्रयास जूविनाइल एंड सेंटर के परियोजना न्याय सबके लिए के तहत स्कूली छात्राओं को जागरूक करते हुए संस्था के परामर्शदाता आरती कुमारी ने  बाल दूर व्यापार, बाल यौन शोषण, बाल मजदूरी, बाल विवाह, तथा मानव व्यापार जैसे घृणित अपराध के बारे में बच्चियों को जागरूक किया गया और उन्हें चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 की जानकारी दे।की ऐसी घटना की जानकारी होने पर इस नंबर के माध्यम से बच्चे और बच्चियां जानकारी दे सकते हैं । मौके पर प्रयास संस्था के विजय कुमार शर्मा राज गुप्ता चाइल्डलाइन सब सेंटर रक्सौल के उमेश कुमार श्रीवास्तव अभिषेक कुमार उपस्थित थे कस्तूरबा बालिका उच्च विद्यालय रक्सौल के प्रधानाध्यापक अजय कुमार ,तथा शिक्षक अखिलेश तिवारी, मोहम्मद तारिक जमाल, महंत बैठा ,प्रदीप प्रसाद ,हमाद मोहम्मद ,शिवकुमार ,पूर्ण चंद्र शाह, रमेश यादव ,उमेश राम ,संविधान दिवस पर उद्देशिका पढ़ाने वाली छात्राएं चांदनी कुमारी, सपना कुमारी, ज्योति कुमारी, सानिया खातून ,कंचन काली ,पूजा कुमारी, तथा 70 से 75 के संख्या में बच्चियों ने भाग लेकर अपनी सहमति जताई तथा संविधान के पाठ के साथ एसी घटना की जानकारी प्राप्त करके उन्हें  जागरूक किया।

फोटो-बाल दूर व्यापार, बाल यौन शोषण, बाल मजदूरी, बाल विवाह, तथा मानव व्यापार जैसे घृणित अपराध के बारे में बच्चियों को जागरूक किया गया

  

Related Articles

Post a comment