सीतामढ़ी पहुंचे विधान पार्षद संजय सिंह ने किया ग्रामीणों के साथ संवाद



 सीतामढ़ी से अविनाश कुमार की रिपोर्ट


सीतामढ़ी में दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे विधान पार्षद संजय सिंह सुप्पी प्रखंड के विशुन सिंह टोला पहुंचे। श्री राजपूत करणी सेना के जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी सिंह के आवास पर उन्होंने ग्रामीणों से संवाद किया और लोगों की समस्या भी सुनी।इस दौरान समाजसेवी रामबाबू सिंह के द्वारा उन्हें तलवार भेंटकर और शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया गया। वही विधान पार्षद संजय सिंह के साथ पहुंचे जदयू के प्रदेश महासचिव ओमप्रकाश सेतु और सामाजिक कार्यकर्ता निशित सिंह का शॉल ओढ़ाकर और तलवार भेंटकर उनका स्वागत किया गया। इस दौरान विधान पार्षद संजय सिंह ने लोगों को संबोधित करते हुए सबसे पहले सभी के प्रति आभार व्यक्त किया और उन्होंने तमाम लोगों को महाराणा प्रताप के स्वाभिमान समारोह को लेकर आने का निमंत्रण दिया।सभी को उन्होंने 27 जनवरी को ही पहुंचने के लिए आमंत्रित किया। मौके पर मुखिया संघ के अध्यक्ष मनोज सिंह,मुखिया मुकेश सिंह, राघवेंद्र सिंह,शत्रुघ्न सिंह,धीरज सिंह, रंजीत बिहारी सिंह,अमित यादव रितेश यादव, प्रिंस सिंह,अनंत कुमार,रामाशीष पासवान,समेत बड़ी संख्या में युवा भी मौजूद रहे।

  

Related Articles

Post a comment