

खगड़िया में बेटा होने के खुशी में शराब पार्टी ,तमंचे पर डिस्को डांस
- by Pawan yadav
- 04-Dec-2022
- Views
खगड़िया गंगोर थाना क्षेत्र के एक जनप्रतिनिधि द्वारा बेटे के छठी पर पर शराब पार्टी में तमंचा लहराते हुवे सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है ।वीडियो पर आधे दर्जन से अधिक लोग भोजपुरी गाने पर डांस कर रहा है ।जिसमे जनप्रतिनिधि सहित अन्य लोग शराब की बोतल के साथ नजर आ रहे है ।जबकि एक वेक्ति के पास देशी कट्टा और शराब की बोतल के साथ गाने पर डांस कर रहे है ।
शराब पार्टी की सूचना गंगोर पुलिश को मिली तो छापेमारी भी की लेकिन मोके से सभी लोग फरार हो गए ।
बता दे कि ओला पुर निवासी पंचायत समिति सदस्य डिम्पल कुमारी व पति प्रतिनिधि धीरज सिंह के द्वारा छटी के अवसर पर पार्टी का आयोजन किया था ।जिसमे जिले के दिग्गज नेता सहित दर्जनों लोग आशिर्वाद देने पहुचे थे भोज का आयोजन किया गया ।उसके बाद पंसस प्रतिनिधि धीरज सिंह व अन्य लोगो के द्वारा शराब पार्टी किया गया जिसमें भोजपुरी गीत पर सभी जमकर ठुमके लगाए शराब की बोतल के साथ देशी कट्टा लहराते हुवे डांस कर रहे है ।पंसस प्रतिनिधि अपने फेसबुक से पोस्ट किया था ।किसी ने वीडियो अपलोड कर वायरल कर दिया ।पुलिश जांच कर कार्यवाही की बात कर रही है ।

Post a comment