

बिहार पुलिस मुख्यालय ADG कुंदन कृष्णन,ADG सुनील सिंह,DIG मानवजीत सिंह ढिल्लों प्रेस कॉन्फ्रेंस साइबर मामलर में क्या कहा सुनें।।
- by Raushan Pratyek Media
- 30-Dec-2024
- Views
बिहार आर्थिक अपराध DIG EOU मानव जीत सिंह ढिल्लों बताते है की साइबर अपराध से जुड़े कांडो की रिपोर्टिंग के मामले में दिन प्रतिदिन वृद्धि देखने को मिल रही है इसको देखते हुए 2023 में बिहार सरकार ने महत्वूर्ण कदम उठाते हुए EOU में 1930 कॉल सेंटर की स्थापना की और इसके बाद पटना समेत राज्य के सभी 44 पुलिस जिले में साइबर थाना खोलने को लेकर अधिसूचित किया … ढिल्लों के मुताबिक सरकार के इस पहल के बाद साइबर अपराध पर अंकुश लगाने में हम लोगों को काफ़ी मदद मिली इसका फलाफल यह हुआ कि 2023 में जहाँ हम लोग साइबर अपराध पर नकेल कसने और पीड़ित लोगो के पैसे होल्ड करवाने के मामले में पूरे भारत में 28 वे स्थान पर थे वही इस वर्ष … पिछले माह नवंबर में पैसा होल्ड करवाने के मामले में हम लोगो का स्थान पूरे भारत में तीसरा स्थान रहा और पैसे वापसी करवाने के मामले में बारहवाँ स्थान हम लोगो ने हासिल किया है हालाकि बीच के कुछ महीने ऐसे भी रहे जब हम लोग साइबर ठगी के शिकार हुए लोगो के पैसे होल्ड करवाने के मामले में पूरे देश में नंबर वन पर रहे थे बात FIR की करे तो साइबर अपराध से जुड़े FIR दर्ज करने के मामले में EOU का स्थान पूरे देश में तीसरा है हम लोगों की कोशिश होगी की हम लोग अपनी कार्यक्षमता आने वाले दिनों में और बेहतर कर सके ।

Post a comment