

लोजपा नेता चिराग पासवान के प्रवक्ता जितेंद्र यादव की पिटाई साथ में बिजनेस पार्टनर के साथ गैंगरेप।।
- by Raushan Pratyek Media
- 23-Jul-2023
- Views
पटना:-लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के प्रदेश प्रवक्ता जितेंद्र यादव और उनकी पाटनर के साथ मारपीट की बड़ी घटना को अंजाम दिया गया है पूरा मामला छज्जू बाग स्थित रजिस्ट्री ऑफिस का है जहां जमीन रजिस्ट्री कराने आए इन लोगों के इनको बुलाने वाले लोगों ने ही इनके साथ जमकर मारपीट की इनके पार्टनर के साथ छेड़खानी की और गाड़ी में बैठाकर इन लोगों को लेकर फरार होने वाले थे हंगामा होता देख काफी हंगामा के बाद आखिरकार यह लोग किसी तरीके से बचकर गांधी मैदान थाना पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी दी इनका आरोप है कि पाटनर के साथ बलात्कार की कोशिश की गई छेड़खानी की गई गाड़ी में बैठाकर अपहरण करने की कोशिश की गई इन्होंने 3 लोगों का नाम पुलिस को बताया है जिन्होंने इससे बुलाया था जमीन को लेकर और पैसे देने की बात थी इनका कहना है कि जमीन को लेकर कागज पर सब कुछ करा लिया गया और जब पैसे देने की बात आई तो पिस्टल लेकर मारपीट की गई छेड़खानी की गई वही गांधी मैदान थाना प्रभारी ने बताया कि मारपीट की घटना सामने आई है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है

Post a comment