रोहतास में हत्या के विरोध में लोजपा (रामविलास) ने निकाला आक्रोश मार्च।

रिपोर्ट -रवि वर्मा/ रोहतास 

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की रोहतास जिला इकाई ने बहराड़ निवासी चौकीदार पुत्र पिंटू पासवान की हत्या के विरोध में जिला मुख्यालय सासाराम की सड़कों पर आक्रोश मार्च निकाला। इस दौरान सैकड़ों पर पार्टी कार्यकर्ता धर्मशाला चौक से निकलकर पोस्ट ऑफिस चौराहा, कचहरी मोड़ होते हुए जिला समाहरणालय के समक्ष इकट्ठा हुए तथा पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर अपनी मांग पत्रों का एक ज्ञापन जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार को सौंपा। वहीं आक्रोश मार्च को संबोधित करते हुए प्रदेश महासचिव चुनचुन पासवान ने कहा कि पिंटू पासवान के हत्यारे शराब माफिया खुलेआम सड़कों पर घूम रहे और चौकीदार के परिवार को लगातार धमकी दी जा रही है। लेकिन फिर भी सासाराम मुफस्सिल थानाध्यक्ष रिजवान खान द्वारा शराब माफियाओं से सांठगांठ के कारण अपराधियों को गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर पुलिस अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी नहीं करती है तो लोजपा (रामविलास) आंदोलन आगे भी करने के लिए बाध्य होगी। साथ हीं लोजपा(रामविलास) थानाध्यक्ष को बर्खास्त करते हुए पीड़ित परिवार को 25 लाख रुपए मुआवजा एवं पत्नी को नौकरी देने की मांग करती है। आक्रोश मार्च के दौरान प्रदेश सचिव रविशंकर सिंह, प्रदेश महासचिव कचहरी पासवान, छोटे लाल पासवान, युवा जिलाध्यक्ष बंटी सिंह, लल्लू पांडे, मालती देवी, नीतीश पासवान, आजाद पासवान, प्रमोद कुमार पासवान, राम प्रताप सिंह, रिशु सिंह, मुन्ना पासवान, बीटकेश्वर पासवान, वकील पासवान सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।



  

Related Articles

Post a comment