बेगूसराय में लोजपा रामविलश बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट संकल्प यात्रा को लेकर 23 सितंबर शंखवाद


नेहा कुमारी सिटी रिपोर्टर




बेगुसराय लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास की  बैठक सामुदायिक चित्रकूट भवन बड़ी पोखर पोखरिया में हुई, बैठक  जिला अध्यक्ष प्रेम कुमार पासवान की अध्यक्षता में आयोजित किया गया बैठक का संबोधित करते हुए  जिला अध्यक्ष ने कहा कि बिहार लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व विधायक राजू तिवारी के नेतृत्व में सूबे बिहार में कार्यक्रम चल रहा है, प्रदेश अध्यक्ष के साथ सभी प्रकोष्ठों के प्रदेश अध्यक्ष मौजूद रहेंगे, इस दौरान बेगूसराय जिला में बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट संकल्प यात्रा दिनांक 23 सितंबर को समय 11 बजे दिन में वीणा वेंकटेश हॉल विवाह भवन में आयोजित होगा, जिला प्रभारी ने सभी प्रकोष्ठों के जिला अध्यक्ष एवं सभी प्रकोष्ठों के प्रखंड अध्यक्ष को निर्देश दिए हैं कि अपने-अपने प्रखंड कमेटी जिला कमेटी एवं अपने-अपने पंचायत के पंचायतों के अध्यक्ष साथ सशरीर उपस्थित होना है प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व विधायक राम विनोद पासवान ने कहा कि संकल्प की भावना से जवाब दैही लिए है सफल बनाने के लिए आप अवश्य उसने कामयाब होने प्रदेश महासचिव मनोज पोद्दार ने कहा संकल्प यात्रा कार्यक्रम में हजारों की संख्या में कार्यकर्ता भाग लें , बैनर पोस्टर हुडिंग लगाकर जिले को सजाया जाए, यूवा जिलाध्यक्ष अजय कुमार ने कहा कि इसकी तैयारी 12 सितंबर से हो रही है संकल्प यात्रा को ऐतिहासिक बनाने के लिए सभी पदाधिकारी गण एवं कार्यकर्ता संकल्प लिए हैं जिले को गौरवान्वित काम करेंगे, आज की बैठक में भाग लिए अनुसूचित जाति जनजाति के प्रदेश उपाध्यक्ष सुजीत पासवान  युवा के प्रदेश महासचिव राजकुमार सिंह सुनील कुमार साह जिला प्रधान महासचिव शिवकुमार शर्मा विधानसभा अध्यक्षों उमेश पासवान माला देवी रमेश कुमार शैलेश, प्रकोष्ठों के कुमारी माला ,बहौर पासवान प्रदोष कुमार बुलेट जिला पदाधिकारी रोहित कुमार  राकेश रंजन भोला , किशन कुमार प्रखंडों के अध्यक्ष पंकज पासवान रंजीत कुमार महतो निरंजन झा शंकर राय राम जपो पासवान शंभू प्रसाद सिंह अनिल पासवान राजीव पासवान ब्रह्मदेव पासवान गौतम कुमार शर्मा रोहित कुमार मोहम्मद कासिम राकेश रंजन उर्फ भोला कमल कुमार राजेश पासवान युवा के जिला प्रधान महासचिव दीपक पासवान मनीष कुमार नवीन कुशवाहा राजन कुमार आनंद कुमार सिंह विकास कुमार लोजपा के सभी पदाधिकारी गण मौजूद थे।

  

Related Articles

Post a comment