

हसनपुर प्रखंड के देवड़ा उप स्वास्थ्य केंद्र का कभी कभार खुलता ताला
- by Raushan Pratyek Media
- 16-Dec-2023
- Views
अश्वनी कुमार समस्तीपुर
समस्तीपुर : जिले के हसनपुर प्रखंड के देवरा पंचायत स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र भवन होने के बावजूद लोगों के चहल पहल से दूर है । आपको बता दें कि प्रखंड के देवरा पंचायत स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र का ताला कभी कभार खुलता है, जिससे मरीज को परेशानी होती है और उन्हें इलाज के लिए हसनपुर जाना पड़ता है। पंचायत के लोगों ने बताया की यहां ड्यूटी पर तैनात कर्मी कभी कभी आते हैं। इस संबंध में देवडा के मुखिया राम प्रमोद यादव ने बताया की उप स्वास्थ्य केंद्र की स्थिति अत्यंत खराब है, वहां पर पदस्थापित तीन कर्मी जिनमें दो नर्स और एक सी एच एस नियमित रूप से स्वास्थ्य केंद्र पर नहीं आते हैं, जिसकी शिकायत उन्होंने हसनपुर के चिकित्सा पदाधिकारी से भी की है। यदि इसमें सुधार नहीं हुआ तो वह सिविल सर्जन समस्तीपुर से मिलकर इस बात की शिकायत करेंगे। इस सम्बंध में केंद्र पर प्रतिनियुक्त एएनएम रंजू कुमारी ने बताया की उनका ड्यूटी क्षेत्र में टीकाकरण व अन्य कामों में लगाया जाता है जिसके कारण वह केंद्र पर उप स्वास्थ्य केंद्र पर कम समय दे पाती हैं।

Post a comment