लोक चेतना दल इन मांगो को लेकर तीसरे दिन भी जारी रखा अनिश्चितकालीन आमरण अनशन


ब्यूरो प्रमुख रुपेश कुमार


मुजफ्फरपुर : लोक चेतना दल के द्वारा जिला समाहरणालय धरना स्थल मुजफ्फरपुर में लगातार तीन दिनों से आमरण अनशन 5 सूत्री मांगों की पूर्ति के लिए किया जा रहा है जिसमें अनशनकारी सीता देवी एवं धनवंती देवी के द्वारा किया जा रहा है. अनशनकारी अपने मांगों की पूर्ति के लिए पूरी तरह से संकल्पित है, बताया गया की जब तक मांगों पर कार्रवाई जिला प्रशासन या पुलिस प्रशासन नहीं करती है तब तक आमरण अनशन जारी रहेगा. दल ने बताया की हमारी मांगे इस प्रकार है मुसहरी ग्रामीण परियोजना अंतर्गत केंद्र संख्या 231 की सेविका मेनका कुमारी द्वारा वार्ड अध्यक्ष का फर्जी हस्ताक्षर कर किन संचालन करने वाली सेविका को चयन मुक्त किया जाए तथा सेविका को बचाने में खड़ी डीपीओ आईसीडीएस चांदनी सिंह के विरुद्ध कार्रवाई किया जाए. मुसहरी प्रखंड अंतर्गत डुमरी पोखर एवं गोबरसही पोखर के निकट बसे भूमि गरीब भूमिहीन परिवारों को एक वर्ष पूर्व उनके घर कॉशरी के द्वारा यूजर दिया गया उन्हें अभिलंब बास्केट पर्चा दिया जाए तथा आवास योजना का लाभ दिया जाए. करजा थाना कांड संख्या 444/ 2023 के अपह्त बच्चों की सकुशल बारामती एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी सुनिश्चित किया जाए। कैट जिम्मेदार आना हरकत करने के लिए डीपीआरओ के विरुद्ध कार्रवाई किया जाए। सेविका सहायिका चयन से संबंधित संचिका लेकर फरार कमी का पेंशन रोक कर प्राथमिक की दर्ज कराया जाए। तथा लोग चेतना दल के राष्ट्रीय महासचिव शकींद्र कुमार यादव के फर्जी शराब कांड में फंसाए जाने के खिलाफ कार्रवाई हो. 


अनशन स्थल पर मुख्य रूप से अजीत कुमार रोशन कुमार झा नंदकिशोर चौधरी उमेश राम सत्रोहन राय अशोक पासवान भारत राय संगीता देवी बबलू सनी मीना देवी एंजाइना देवी रीता देवी जरीना खातून राजकुमारी किरण देवी पुतुल देवी सतीश कुमार, राम विनय दास आनंद कुमार झा आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे.

  

Related Articles

Post a comment