

पत्रकार हत्याकांड पर लोक चेतना दल ने की मांग, कहा- दोषियों पर कार्रवाई और परिवार को मिले मुआवजा, नही तो करेंगे अनशन
- by Raushan Pratyek Media
- 26-Jun-2024
- Views
Reporter/Rupesh Kumar
मुजफ्फरपुर : जिले के मनियारी थाना अंतर्गत पत्रकार हत्याकांड में त्वरित कार्रवाई करने, पीड़ित परिवार को 20 लाख का मुआवजा तथा किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग लोक चेतना दल के राष्ट्रीय महासचिव शकिन्द्र कुमार यादव ने सरकार से की है.
दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव कुमार झा ने कहा कि पत्रकार शिव शंकर झा हत्याकांड की घटना गंभीर व दुःखदायी खबर समाचार के माध्यम से प्राप्त हुई कि मुजफ्फरपुर जिले के मनियारी थाना अंतर्गत पत्रकार शिव शंकर झा की निर्मम हत्या हुई है। अपराधी द्वारा बड़ी बर्बरतापूर्वक हत्या की गई है। जिससे पुलिस प्रशासन के जीरो टॉलरेंस की पोल खुल रही है. बिहार सरकार अपराधियों पर लगाम लगाने में विफल है ऐसी स्थिति में बिहार में राष्ट्रपति शासन लगाने की जरूरत है.
दल द्वारा माँग किया गया कि हत्याकांड में यथाशीघ्र कार्रवाई कर दोषियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित किया जाए, पीड़ित परिवार को 20लाख का मुआवजा दिया जाए तथा पीड़ित परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिया जाए. लोक चेतना दल के द्वारा चेतवानी दी गई कि चार दिन के अंदर कार्रवाई नहीं होने पर 1जुलाई से अनशन किया जाए।

Post a comment