

लोक चेतना दल पत्रकार हत्याकांड, सुनीता किडनी कांड सहित अन्य मांगों को लेकर शुरू करेगी आमरण अनशन
- by Raushan Pratyek Media
- 29-Jun-2024
- Views
Reporter/Rupesh Kumar
मुजफ्फरपुर : लोक चेतना दल के प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव कुमार झा के नेतृत्व में एसकेएमसीएच अधीक्षक एवं जिलाधिकारी महामहिम राज्यपाल महोदय अपर मुख्य सचिव महोदय स्वास्थ्य विभाग बिहार सरकार को लिखित पत्र दी गई तथा एसकेएमसीएच अधीक्षक से मुलाकात भी की गई संबंधित जानकारी दी गई तथा पत्र के माध्यम से किडनी कांड की पीड़िता सुनीता देवी की जिंदगी बचाने की मांग को लेकर एवं उन्हें आर्थिक रूप से मदद एवं किडनी डोनर संबंधित समुचित व्यवस्था करने की मांग की गई है तथा नेटवर्किंग कंपनी द्वार के द्वारा नौकरी के नाम पर बालिकाओं के साथ यौन शोषण के खिलाफ जांच कर दोषियों पर अभिलंब करवाई कर गिरफ्तारी की जाए एवं पत्रकार हत्याकांड शिव शंकर झा के हत्यारे को अभिलंब की रफ्तार किया जाए एवं आर्थिक मुआवजा भी दिया जाए। संबंधित मांगों की पूर्ति के लिए लोक चेतना दल के प्रदेश संगठन सचिव बिहार धनवंती देवी के द्वारा आमरण अनशन दिनांक 1 जुलाई से किया जाएगा। प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव कुमार झा राष्ट्रीय महासचिव शकिंद्र कुमार यादव प्रदेश संगठन सचिव धनवंती देवी आदि थे.

Post a comment