लंबी दूरी की यात्रा अब होगी आसान, काढ़ागोला स्टेशन पर लोहित एक्सप्रेस ठहराव से लोगों में खुशी

बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट

काढागोला स्टेशन पर गुवाहाटी जम्मूतवी लोहित एक्सप्रेस 15652 के ठहराव पर सांसद प्रतिनिधि रेल एसीएस व गुरुद्वारा प्रधान ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना . ट्रेन पायलॉट एवं ट्रेन गार्ड को शिरोपा पहनाकर किया स्वागत .

कटिहार जिलान्तर्गत बरारी प्रखंड में  पूर्व मध्य रेलवे सोनपुर मंडल अन्तर्गत काढ़ागोला रोड रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को सुबह गुवाहाटी जम्मूतवी लोहित एक्सप्रेस 15652 का ठहराव पर प्लेटफार्म दो पर रेलवे अधिकारी एसीएम , डीसीएन , सांसद प्रतिनिधि सह कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनील यादव , एतिहासिक गुरुद्वारा भवानीपुर गुरुबाजार काढागोला साहिब के प्रधान रणजीत सिंह , उप प्रधान सह भाजपा नेता अरजन सिंह , डीआरयूसीसी भागवत प्रसाद,स्टेशन सलाहकार समिति सदस्य राजीव भारती  ने ट्रेन लोको पायलॅट निर्मल कुमार , बालाजी एवं ट्रेन गार्ड दिगम्बर कुमार को माला पहनाकर एवं गुरुद्वारा प्रधान ने शिरोपा देकर  स्वागत किया . साथ हीं   संयुक्त रूप में हरि  झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया . काफी संख्या में लोग स्टेशन पर जमा हुए . कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनील यादव ने बताया कि सांसद तारिक अनवर ने क्षेत् के विकास के लिए तत्तपर हैं . विकास मद में


कोई कसर नही छोड़ी है . कोविड काल से बंद पड़े अमरनाथ एक्सप्रेस ट्रेन न० 15653- 54 एवं लोहित एक्सप्रेस ट्रेन न० 15651-52 ट्रेन का ठहराव काढागोला स्टेशन पर कराकर क्षेत्र की जनता को  लम्बी दूरी के जम्मू कशमीर , पंजाब आदि स्थानो के यात्रा के लिए सुलभता प्रदान की है . आगे भी कई सौगात के लिए सांसद प्रयासरत है . गुरुद्वार प्रधान रंजीत सिंह ने कहा कि रेलमंत्री एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि आदि ट्रेन ठहराव के लिए धन्यवाद के पात्र हैं . भाजपा नेता राजीव भारती ने कहा पीएम मोदी रेलमंत्री आदि का आमार है कि काढागोला स्टेशन पर दो ट्रेनो का ठहराव दिया है अवध असम एवं सीमांचल ट्रेन का ठहराव भी क्षेत्र की जनता के लिए काफी जरूरी है ठहरव देने की मांग की . एक्सप्रेस ट्रेन ठहराव का स्वागत मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष सिमरन जीत सिंह , स्टेशन सलाहकार समिति सदस्य राजीव भारती , राकेश रौशन , उपमुख्य पार्षद अमन कुमार , कांग्रेस नेता विक्रम पासवान , मुनेश्वर ठाकुर , सुराजीलाल चौधरी , शेख इलियास , शहीद बैठा , बिशवनाथ भगत , असोक राम , चरण देव रविदास , मुन्ना कुमार महतो , वकील पासवान , राजकुमार मेहता , कटिहार रेल फेंस कम्युनिटि के सुमन कुमार , रिशु रौशन , सी. के. मंडल , भवानीपुर गुरुद्वारा के उपप्रधान अरजन सिंह , अखिलेश कुशवाहा , मनोरंजन पाल , विजय झा , पंचानंद कुंवर ,नागेन्द्र चौरसिया सहित रेल आरपीएफ मौजूद रहे . लोगों ने कहा ट्रे के ठहराव से काफी सुविधा मिलेगी .

  

Related Articles

Post a comment