सीएसपी संचालक से लाखो की लूट : पहले पत्थर से मारा फिर किया लूट - जांच में जुटी पुलिस


मुजफ्फरपुर : जिले में अपराधियों का मनोबल चरम पर है, अपराधी बेखौफ होकर घटना को अंजाम देकर आसानी से भाग निकलता है, ताजा मामला मुजफ्फरपुर के गायघाट थाना क्षेत्र से है, जहा सोमवार की शाम धसपुरा के समीप हथियार के बल पर बाइक सवार अपराधियों ने एक सीएसपी संचालक को निशाना बनाया और लाखो रुपए लूटकर भाग निकला. बताया जा रहा है की पहले से घाट लगाए हुए अपराधियों ने सीएसपी संचालक पर ईंट फेंकर सिर फोड़ दिया और जैसे ही सीएसपी संचालक ने बाइक रोकी उसके बाद हथियार के बल पर लगभग ढ़ाई लाख रुपए छीनकर भाग निकले. वही सूचना के बाद गायघाट थाना की पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई.


पहले सिर फोड़ा फिर लूट लिया लाखो रुपए..!


इधर पीड़ित सीएसपी संचालक सुबोध कुमार ने बताया कि वह जारंग टेकुना में सीएसपी चलाते है और कांटा एसबीआई ब्रांच से ढाई लाख रुपए लेकर अपने घर जारंग टेकुना जा रहे थे, इसी बीच धसपूरा के समीप एक ईट भट्ठा के समीप अपाचे बाईक पर बैठे तीन अपराधियों ने ईट मारकर सिर फोड़ दिया जिसके बाद घेरकर हथियार दिखाकर बैग में रखे ढाई लाख रुपए और मोबाईल फोन लेकर भाग निकला. वही पीड़ित सीएसपी संचालक किसी तरह गायघाट अस्पताल पहुंचा, जहां उसका ईलाज किया गया.


इधर गायघाट थानाध्यक्ष पुरूषोत्तम यादव ने बताया की पुलिस मामले की छानबीन कर रही है, अपराधियों को बक्शा नही जाएगा.

  

Related Articles

Post a comment