सावन के पावन माह में सभी शिवालियों में विराजमान रहते हैं भगवान शंकर : अजीत


Reporter/Rupesh Kumar


मुजफ्फरपुर : राज्य के पूर्व मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता अजीत कुमार ने रविवार को मधौल गांव में  पावर ग्रिड के पास ब्रह्म सेवा समिति के द्वारा कांवरिया  सेवा के लिए लगाए गए सेवा शिविर का दीप प्रज्वलित एवं भगवान शंकर के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता सेवा समिति के अध्यक्ष अमन ठाकुर ने किया.


इस अवसर पर उन्होंने कांवरिया भाइयों ,बहनों एवं आयोजक मंडल के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि सावन का पावन महीना न केवल शिव भक्तों के लिए बल्कि सनातन धर्म में विश्वास रखने वाले  एक-एक हिंदू भाइयों के लिए महत्वपूर्ण है. इस माह में देवों के देव महादेव भगवान शंकर शिवालियों में विराजमान होकर शिव भक्तों पर दया बरसते हैं। उन्होंने कहा कि  गरीब बाबा हमारे शहर का गौरव हैं,जहां देश-विदेश के लाखों शिव भक्त जल अर्पण कर परिवार , समाज, देश प्रदेश के उन्नति के लिए  आराधना करते हैं.


इस मौके पर शिव भक्तों के सेवा में क्रमशःसुजीत कुमार ठाकुर, विनीत कुमार ठाकुर, अविनाश कुमार, दीपक कुमार, गुलशन कुमार अंकित भारद्वाज गौरव शाही, आदि प पूरी तरह सेवा व समर्पण के भाव से लगे थे.

  

Related Articles

Post a comment