

बड़े श्रद्धा भाव से पूजे गए शिल्पी भगवान विश्वकर्मा।
- by Raushan Pratyek Media
- 17-Sep-2023
- Views
हसनगंज में भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना करते प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि गौतम कुमार।
हसनगंज. प्रखंड क्षेत्रों में विश्व को कर्म प्रदान करने वाले भगवान विश्वकर्मा की पूजा बड़े धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाई गई. मौके पर जगरनाथपुर, कालसर, ढेरुआ, बलुआ सहित रामपुर पंचायत के केलाबाड़ी गांव प्रखंड प्रमुख नीलू देवी के आवास में बड़े श्रद्धा भाव के साथ पूजे गए शिल्पी भगवान विश्वकर्मा. विश्वकर्मा पूजा को लेकर सुबह से ही लोगों में उत्साह का माहौल देखा गया लोगों ने अपने-अपने वाहनों की साफ सफाई कर उनकी पूजा अर्चना की एवं प्रसाद के रूप में मिठाइयां बांटी. साथ ही लोहा पार्ट्स की दुकान, डेकोरेशन, आरा मशीन, आटा चक्की सहित अन्य छोटे बड़े सभी दुकानों में विश्वकर्मा भगवान की पूजा अर्चना बड़े धूमधाम से की गई. मौके पर कई प्रतिष्ठानों में पंडित को बुलाकर पूजा कराई गई. साथ ही श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण भी किया गया. वहीं विश्वकर्मा पूजा को लेकर पूरे क्षेत्र में भक्ति गीतों से पूरा माहौल भक्तिमय देखा गया।
रिपोर्ट -- नवाज शरीफ

Post a comment