मुजफ्फरपुर में Love/S*X और धोखा! : भाई ने चचेरी बहन के साथ कर दिया 'कांड', अब निकाह से किया इंकार


मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर में फिर एक बार प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है जहां भाई ने ही अपनी चचेरी बहन से पहले मोहब्बत की और फिर प्रेग्नन्ट कर दिया. अब जब बच्चा हो गया तो निकाह करने से इनकार कर रहा है. अब पीड़िता न्याय के लिए पुलिस अधिकारी के कार्यालय पहुंची.


जानकारी के अनुसार पूरा मामला मनियारी थाना क्षेत्र के एक गांव की है,जहां एक मुस्लिम युवती ने अपनी चचेरे भाई से लगभग एक वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था और युवक के द्वारा निकाह करने का वादा भी किया गया था. इस दौरान दोनों में शारीरिक संबंध भी बने और जब बच्चा हो गया तो निकाह कर साथ रखने से इनकार कर दिया है. जिसके बाद युवती थक हार कर आला अधिकारी से न्याय की गुहार लगाने पहुंची.


युवती ने बताया की एक वर्ष से दोनों में प्रेम प्रसंग चल रहा था, इस दौरान प्रेग्नन्ट भी हो गई जिसके बाद आरोपित ने उसे साथ रखने से इनकार कर दिया। वहीं न्याय की गुहार लगते हुए कल वो मनीयारी थाना पहुंची, जहां आरोपित युवक ने निकाह करने का वादा किया और घर ले गया लेकिन आज सुबह से वह फिर अपनी बात से मुकर गया. जिसके बाद आला अधिकारी के कार्यालय पहुंच का न्याय की गुहार लगाई.


वहीं मामले में मुजफ्फरपुर के ग्रामीण एसपी विद्यासागर ने बताया की मामला संज्ञान में आया है।  पीडिता से बात हुई है, जांच कर जल्द ही न्याय संगत कार्यवाई की जाएगी.


मुजफ्फरपुर ब्यूरो/रूपेश कुमार

  

Related Articles

Post a comment