

बिहार सरकार के समाज कल्याण विभाग के मंत्री मदन सहनी ने किया प्रेस संवाद।
- by Raushan Pratyek Media
- 10-May-2024
- Views
मुंगेर/बिहार।
विश्वमोहन कुमार विधान।
स्थानीय कर्ण बिहार होटल,किला क्षेत्र मुंगेर बिहार सरकार के समाज कल्याण विभाग के मंत्री श्री मदन सहनी ने एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी श्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के पक्ष में संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में हो रहे सभी वर्गों का न्याय के साथ ऐतिहासिक विकास की चर्चा करते हुए कहा मुंगेर में जदयू प्रत्याशी ललन सिंह ने मुंगेर के सांसद रहते हुए अपने कार्यकाल में बड़े बड़े कल्याणकारी योजनाओं को जमीन पर उतारा है।मुंगेर में वर्षों से लंबित मुंगेर वासियों की मांगों को पूरा किया है।मुंगेर में सभी सिंचाई योजना को क्रियान्वित किया मुंगेर में कई दर्जन शैक्षणिक संस्थानों को स्थापित किया।मुंगेर विश्वविद्यालय,मेडिकल कॉलेज एण्ड अस्पताल,इंजीनियरिंग कॉलेज,पोलीटेक्निक कालेज,एएनएम,जीएनएम प्रशिक्षण संस्थान,वानिकी महाविद्यालय सहित अनेकों संस्थान स्थापित कर मुंगेर को शिक्षा हब बनाने की दिशा में भी सफल प्रयास किया है।आज मुंगेर में नीतीश कुमार एवं ललन सिंह के नेतृत्व में काफी विकास हुआ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी माध्यम से फोरलेन सड़क और उज्ज्वला योजना के तहत सभी गरीब महिलाओं को गैस सिलेंडर उपलब्ध कराया गया।पांच लाख रुपए तक गरीबों आयुष्मान कार्ड के माध्यम से फ्री इलाज करवाने का समुचित व्यवस्था किया गया। गरीबों के हितों में कई लाभकारी योजनाओं को प्रारंभ बिहार और मुंगेर में करवाया गया।मंत्री मदन सहनी ने विपक्षी की आलोचना करते हुए कहा पति पत्नी के 15 वर्षों के भयावहता भरा शासनकाल का याद दिलाते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को विकास का प्रतीक बताया और कहा एनडीए प्रत्याशी ललन सिंह के तीर चुनाव चिन्ह पर वोट दे कर भारी मतों से विजयी बनाने की अपील किया गया।संवाददाता सम्मेलन में पूर्व जदयू जिलाध्यक्ष संतोष सहनी,प्रदेश जदयू राजनैतिक सलाहकार समिति सदस्य मनोरंजन मजुमदार,विपीन कुशवाहा, सत्यजीत प्रकाश,सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Post a comment