मधेपुरा पुलिस ने दो व्यक्ति कि बचाई जान हथियार के साथ तीन सुपारी किलर गिरफ्तार

रमण कुमार मधेपुरा 

मधेपुरा पुलिस ने गरीब महादलित व्यक्ति के हत्या की साजिश को समय रहते नाकाम कर दिया....इतना ही नहीं पुलिस ने दो सुपारी किलर को गिरफ्तार करने में भी सफलता पाई है.... इस सम्बन्ध में मधेपुरा एसपी कार्यालय में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए एसपी राजेश कुमार ने बताया कि 28 जनवरी की रात करीब 8:00 बजे मधेपुरा पुलिस को सूचना मिली की  कुमारखंड थाना अंतर्गत बैसाढ़ निवासी शिवम मलिक पिता गंगो मलिक और उनके भाई राजेंद्र मलिक की हत्या करने के लिए कुछ अपराधी आए हैं.... इस हत्या की साजिश बैसाढ़ निवासी राजेश कुमार पिता दिनेश यादव द्वारा किया गया क्योंकि सेवन मलिक से इन लोगों का भूमि विवाद चल रहा था...  राजेश कुमार ने दोनों भाई को रस्ते से हटाने के लिए तीन लाख की सुपारी अररिया जिले के भरगामा निवासी  कुख्यात अपराधी मोहम्मद जमील को दी ....पुलिस को यह सूचना भी थी कि 28 जनवरी के अर्धरात्रि में शिवम मलिक को मचन पर सोए अवस्था में हत्या करने की योजना है इस सूचना पर पुलिस अधीक्षक मधेपुरा के निर्देशानुसार अविलंब अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मधेपुरा के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया... जिसने घटनास्थल की घेराबंदी कर शुरू कर दिया.... इसी दौरान बाइक पर तीन लोग आते दिखे... पुलिस ने उसे घेरा और जब उसकी तलाशी ली तो उनके पास से हथियार आदि बरामद हुआ.... जिसके बाद दो अपराधी के साथ राजेश कुमार को गिरफ्तार किया गया.... गिरफ्तार अपराधी का नाम दिल मोहन कुमार, पिता मुकेश साह, धीरेंद्र  साह पिता महेंद्र साह को गिरफ्तार कर लिया

  

Related Articles

Post a comment