मधुबनी-आर्ट एंड इंटरटेंमेंट कोर्स का आयोजन,निःशुल्क सिखाया जाएगा म्यूजिक,डांस एवं एक्टिंग



किशोर कुमार ब्यूरो,मधुबनी 

मधुबनी नगर के थाना मोड़ के पास सेंट्रल पब्लिक स्कूल के नजदीक मे स्थित इंडियाज मागनीटुड डांस इन्स्टिट्यूट मे आर्ट एंड इंटरटेंमेंट कोर्स का आयोजन किया गया हैं!इंस्टीच्यूट के डायरेक्टर एवं कोरियोग्राफर संजीत राज ने बताया की इस कोर्स मे डांस,म्यूजिक एवं एक्टिंग बच्चो को सिखाया जाएगा यह कोर्स बिल्कुल फ्री है ना कोई एडमिशन फी हैं ना कोई मंथली फी है यहकोर्स बिल्कुल निःशुल्क हैं!उन्होंने बताया की इस कोर्स मे भाग लेने वाले सभी बच्चो को सर्टिफिकट भी दिया जाएगा | इस कोर्स मे 5 से 18 साल तक के लड़के और लड़कियां भाग ले सकते हैं!संजीत राज ने लोगो सें अपील किया हैं की अपने बच्चों को पढाई के साथ साथ कला भी सिखने का एक मौका जरूर दे!उन्होंने बताया की पिछले 8 सालो से वे डांस स्कूल चला रहे और तकरीबन एक लाख से भी ज्यादा बच्चों को डांस सिखा चुके है और 10 से भी ज्यादा स्कूल में प्रोग्राम करवा चुके है!इसके साथ ही हर साल गरीब बच्चों को भी फ्री का कोर्स का आयोजन करते हैं ताकी हर घर के बच्चे किसी ना किसी कला मे निपुण हों सके!उन्होंने बताया की जीवन में एक कला होना बहुत जरूरी है!इंस्टीच्यूट के डायरेक्टर एवं कोरियोग्राफर संजीत राज ने बताया की इस कोर्स मे रजिस्ट्रेशन के लिए मोबाईल नंबर - 6202608212 संपर्क कर सकते हैं!

  

Related Articles

Post a comment