मधुबनी(बिहार)-उद्योग मंत्री समीर महासेठ के निवास स्थान पर दावत-ए-इफ्तार का भव्य आयोजन

मधुबनी विधानसभा के विधायक एवं बिहार सरकार के उद्योग मंत्री समीर महासेठ के द्वारा मधुबनी नगर के गिलेशन बाजार स्थित अपने आवास पर प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी दावत-ए-इफ्तार का भव्य आयोजन किया गया!इस अवसर पर हजारों रोजेदार दावत-ए-इफ्तार मे शरीक हूए!मंत्री समीर महासेठ ने दावत-ए-इफ्तार मे कई तरह के लजीज व्यंजन की व्यवस्था की गई थी!दावत-ए-इफ्तार मे किसी भी तरह का रोजेदारों को दिक्कत नहीं हों इसके लिए ख़ुद मंत्री समीर महासेठ मुस्लिम भाईयो के बीच घूम-घूम कर जायजा लें रहे थे और सभी का कुशल क्षेम पूछ रहे थे!बताते चले की मंत्री के आवास पर आयोजित दावत-ए-इफ्तार मे मुस्लिम भाईयो के साथ बडी़ संख्या मे हिंदु भाईयो ने भी भाग लिया!आपको बता दे की रमजान के महीने मे रोजेदारों को इफ्तार देना 70गुणा सवाब माना जाता हैं!इस मौके पर उद्योग मंत्री समीर महासेठ ने कहा की रोजेदार खुदा के नेक बंदे होते हैं!रोजेदार अपने भूख व प्यास को बर्दाश्त कर खुदा की इबादत मे मशगूल रहते हैं!रोजेदारों को एहतराम करना एक बहुत बड़ा नेकी का कार्य होता हैं!मंत्री समीर महासेठ ने कहा की गंगा जमुनी तहजीब की जो सोंच हैं हिंदु,मुस्लिम,सिख,ईसाई उसमे मधुबनी हमेशा आगे रहा हैं!इस संस्कृति को जो भी बिगाड़ना चाह रहे हों उनसे हम स्पष्ट कहना चाह रहे हैं ना इससे बिहार आगे बढ़ेगा ना ही देश आगे बढ़ेगा!उन्होंने कहा की आवश्यकता हैं की सभी मिलजुलकर इस पर्व को शांतिपूर्वक मनाये और भाईचारा का संदेश दे!उन्होंने अपने द्वारा आयोजित दावत-ए-इफ्तार मे शरीक होने के लिए महागठबंधन के नेताओ,कार्यकर्ताओ,हिंदु व मुस्लिम भाईयो का धन्यवाद अदा किया हैं!

  

Related Articles

Post a comment