मधुबनी(बिहार)-भावी मेयर प्रत्याशी मो.शाहजहां अंसारी ने चलाया डोर टु डोर जनसंपर्क अभियान



मधुबनी नगर के पूर्व वार्ड पार्षद,नगर सेवक एवं मधुबनी नगर निगम के भावी मेयर प्रत्याशीमोहम्मद शाहजहां अंसारी ने कोतवाली चौक वार्ड नंबर 42 एवं 43 में डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान चलाया।लोगों से नगर की समस्याओं एवं गली मुहल्ले में व्याप्त समस्याओं की जानकारी ली और उसके समाधान का आश्वासन दिया।उन्होंने कहा कि इस बार मेयर चुनने की शक्ति जनता के हाथों में है,इस बार जनता शिक्षित,कर्मठ एवं ईमानदार को चुनें जिससे नगर में व्याप्त समस्याओं का समाधान हो सके यदि नगर की जनता ने उन्हें मौक़ा दिया तो नगर की सभी समस्याओं के समाधान के लिए जी जान लगा देंगे।इस दौरान उनके साथ महंथ गोपाल दास,मोहम्मद गुलाब,अनिल कुमार भंडारी,राजकमल सिंह,शहजादे,इमरान,सज्जाद पप्पू,रमेश बारी एवं अन्य लोग साथ थे!

  

Related Articles

Post a comment