मधुबनी(बिहार)-सरकार के पदाधिकारी पुराने व्यवस्था के चल रहीं जो बिहार के अंदर गंभीर सवाल उत्पन्न कर रहीं : कॉमरेड अजय कुमार

भारत की कम्युनिस्ट पार्टी,मार्क्सवादी विधायक दल के नेता,सचेतक कॉमरेड अजय कुमार ने मधुबनी के अतिथि भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि आज बिहार के अन्दर सरकार महागठबंधन की है पर सरकार के पदाधिकारी पुराने व्यवस्था के साथ चल रही हैं जो बिहार के अन्दर गंभीर सवाल उत्पन्न किया है, जिसका जीता जागता उदाहरण पिछले दिनों मधुबनी के अंदर भूख हड़ताल में देखने को मिला। 

मधुबनी जिला में लाल झंडों का गढ़ रहा बिहार में बाम जनवादी आंदोलन को आगे बढ़ाने की जरूरत है जिसमें बामपंथी विचार के लोग सम्प्रदायिकता से मुकाबला कर सकती हैं। बिहार सहित मधुबनी में लोगों को रोजगार से जोड़ने की जरूरत हैं।

भारत सरकार कॉरपोरेट घरानों के आगे घुटना टेक दिया हैं। जनता के पसीने  कमाई को मुट्ठी भर उद्योगपतियों के बीच बॅंटवारा कर रहे हैं।लाखों-करोड़ो रूपये उद्योगपतियों को मुफ्त में दी जा रही हैं।आज एस0बी0आई0, एल0आई0सी0 सहित सभी बैंकों को बचाने की जरूरत हैं।औने पौने में सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों को बेचा जा रहा है।

संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए पार्टी राज्य सचिव कॉमरेड ललन चौधरी ने बताया कि किसानों की आय तो दुगुनी नही हुई, उल्टे उनकी हालत बदहाल हो गयी है। खाद बीज की कमी, कृषि उत्पाद के खरीद की समुचित व्यवस्था का अभाव उपर से बजट में कृषि, मनरेगा में कटौती उदाहरण है। जनता का ध्यान भटकाने के लिए साम्प्रदायिक उन्माद पैदा किया जा रहा है।21 जनवरी 23 को 12 बजे दिन से नगर परिषद विवाह भवन मधुबनी में साम्प्रदायिकता विरोधी कन्वेंशन होगा। जिसे पार्टी केन्द्रीय कमिटी सदस्य , जन नेता व विधायक जम्मु कश्मीर कॉ. युसुफ तारीगामी संबोधित करेंगे।संवाददाता सम्मेलन में पार्टी राज्य सचिव मंडल सदस्य कॉ. रामपरी, जिला मंत्री कॉ. मनोज कुमार, प्रेम कांत दास, गणपति झा, बाबूलाल महतो,रामजी यादव, दिलीप झा, कुमार राणा प्रताप सिंह, बिन्दु यादव, प्रभात कुमार मन्नू, सरोज प्रसाद भी शामिल थे।

  

Related Articles

Post a comment