मधुबनी-बिहार बोर्ड दसवीं मे मोनू कुमार ने बिहार मे 9वां रैंक लाकर लहराया परचम

किशोर कुमार ब्यूरो 

मधुबनी जिला के लौकही प्रखंड क्षेत्र के नरहिया मे स्थित श्री सागर सार्वजनिक पल्स टू हाई स्कूल के छात्र नरहिया बाजार निवासी ओम प्रकाश साह के पुत्र मोनू कुमार ने बिहार बोर्ड परीक्षा 2023 में बिहार में 9 वां रेंक एवं मधुबनी जिला में दुसरा स्थान प्राप्त कर जिला, प्रखंड,पंचायत, शिक्षक एवं माता पिता का नाम रौशन कर परचम लहराया हैं! जिससे परिवार और ग्रामीणों में काफी खुशी की लहर दौड़ रही हैं!इस मौके पर मोनू कुमार ने कहा कि माता पिता एक जन्म दाता हैं। बच्चों का पहला पाठशाला परिवार हैं। दुसरा पिता गुरु शिक्षक होता हैं । जो अंधकार से प्रकाश की ओर लाता है। मै पढ़ाई के लिए ससमय से सरकारी स्कूल जाता था!सरकारी स्कूल में छुट्टी होने के बाद नरहिया बाजार स्थित मार्ग दर्शन क्लासेस मे पढ़ता था!उन्होंने बताया की कोचिंग के शिक्षक गुरु चेतन कुमार गुप्ता के यहां अपनी लगन और मन लगा कर छह बजे शाम तक पढ़ाई करता था!  मैं हमेशा कॉपी,कलम और किताब से ही दोस्ती करता हूं।मुझे पढ़ाई के प्रति और किताब से दोस्ती करना गुरु चेतन कुमार गुप्ता ने ही सिखाया।उनके मार्गदर्शन के कारण यह सफलता मुझे प्राप्त हुआ है। इसके लिए मैं गुर से पैर छू कर आशीर्वाद ले रहा हूं। ताकि भविष्य में भी आशीर्वाद बना रहे। गुरु चेतन कुमार ने शिष्य मोनू कुमार को मिठाई खिला कर शुभ आशीर्वाद दिया और मोनू कुमार के उज्ववल भविष्य का कामना किया!वहीं मोनू कुमार ने कहा कि आगे चल कर मैं आई आई टी की तैयारी करना चाहता हूं।मोनू के पिता एक साधारण कपड़ा का दूकान करते है। माता गृहिणी हैं!मोनू के बेहतर अंक प्राप्त करने सें परिवार में खुशी का माहौल बना हुआ हैं और परिजनों के द्वारा बधाई मिल रहा हैं!

  

Related Articles

Post a comment