मधुबनी(बिहार)-उद्योग मंत्री समीर महासेठ ने दो कब्रिस्तान घेराबंदी कार्य का उद्घाटन के साथ एक का किया शिलान्यास

जब तक हमें शिक्षा नहीं मिलेगा बिहार की प्रगति नहीं होगी!जितना भी कब्रिस्तान हमारे यहाँ हैं उसको चिन्हित कर एक एक कब्रिस्तान बनानें को लेकर कृतसंकल्पित हूँ!हमने अपने विधानसभा क्षेत्र में मुस्लिम समाज के बच्चों को शिक्षित करने के लिए एक दर्जन सें अधिक मदरसा का निर्माण कराया हैं!यह बातें मधुबनी में बिहार सरकार के उद्योग मंत्री समीर महासेठ ने दो कब्रिस्तान घेराबंदी कार्य का उद्घाटन एवं एक कब्रिस्तान घेराबंदी कार्य का शिलान्यास करने के दौरान मीडिया सें बात करते हूए कहा!बताते चले की उद्योग मंत्री समीर महासेठ ने सबसे पहले बिहार सरकार द्वारा कब्रिस्तान घेराबंदी कार्य के तहत पंडौल प्रखंड के अन्तर्गत पंचायत दहीबत माधोपुर दक्षिण के ग्राम दहीबत माधोपुर में कब्रिस्तान घेराबंदी निर्माण कार्य का उद्घाटन किया!उसके बाद रहिका प्रखंड के अन्तर्गत पंचायत सुंदरपूर भीट्टी के ग्राम खर्रा में भी कब्रिस्तान घेराबंदी कार्य का उद्घाटन किया!वहीं ग्राम खर्रा में ही एक कब्रिस्तान घेराबंदी कार्य का शिलान्यास किया!इस मौके पर त्रिस्तरीय पंचायत के सभी प्रतिनिधिगण के अलावा भारी संख्या में स्थानीय लोगो की मौजूदगी रहीं!उद्योग मंत्री समीर महासेठ ने जनता को संबोधित करते हूए कहा की आपके बदौलत ही हम विधायक बने एवं आपके ही सहयोग सें उद्योग मंत्री भी बने!मधुबनी की गरिमा को पूरे बिहार में हम इज्जत बढ़ाने का काम कर रहे हैं!आप किसी भी जिले का दौरा कर लीजिए आपको जरूर पता चल जायेगा की मधुबनी के विधायक समीर महासेठ हैं वो बेहतर कार्य कर रहे हैं!उन्होंने कहा की आपके समस्याओं का त्वरित निदान हो इसके लिए हमेशा हम प्रयासरत रहते हैं!

  

Related Articles

Post a comment