मधुबनी-वॉलीवुड डांस स्कूल द्वारा स्लम एरिया के बच्चों को नृत्य का निःशुल्क प्रशिक्षण देकर मुस्कान लाने का प्रयास,स्टार बनानें की दिशा में सराहनीय कदम



किशोर क़ुमार ब्यूरो 


मधुबनी नगर में स्थित बॉलीवुड डांस स्कूल स्लम एरिया के बच्चों को नृत्य का निःशुल्क प्रशिक्षण देकर उन्हें स्टार बनानें की दिशा सराहनीय पहल कर रहे है!इसे लेकर बॉलीवुड डांस स्कूल के डायरेक्टर विक्रांत क़ुमार ने बताया की पिछले 15 दिनों से मलिन बस्ती के 125 बच्चों की निशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है! जिसमें नृत्य और नृत्य नाटिका बच्चें कर रहे हैं! समर कैंप 2023 यहां के बच्चे के लिए बहुत खास रहा और बॉलीवुड डांस स्कूल के लिए भी जो इस प्रकार अपने समाज के लिए वैसे बच्चों के लिए जिसके चेहरे पर एक नई मुस्कान आ सके वह आत्मविश्वास से भरा हुआ हो इसका प्रयास इस कार्यक्रम के जरिए किया जा रहा है ! इन बच्चों को स्टार बच्चों के रूप में देखने और बनाने के लिए यह प्रशिक्षण का प्रारूप बनाया गया है!उन्होंने बताया इन बच्चों को इकट्ठा करने के लिए अगल बगल के मोहल्ले में जाकर उन्हें समझाना उनके अभिभावकों को समझाना तब जाकर इन्हें अपने स्कूल तक लाना और अब इनको शिक्षा संस्कार और संस्कृति से जोड़ना एक नया दौड़ से लग रहा था लेकिन आज 10 दिन के प्रशिक्षण के बाद बच्चों के व्यवहार में बात में चलने में बोलने में समझ में सब कुछ में एक अलग सा सुकून मिल रहा है!दिल को लग रहाहै की हम लोगों ने आज बच्चों को कुछ दिया समाज में रहने के कारण कला संस्कृति से जुड़े होने के कारण एक जिम्मेवारी सा एहसास हुआ और मैंने इस काम के लिए अपने आपको तैयार किया बच्चे आज अपने शिक्षकों के साथ बॉलीवुड डांस स्कूल में काफी खुश हैं और इंतजार है उस दिन का जब यह प्रशिक्षण संध्या कार्यक्रम के रूप में जल्द ही मनाया जाएगा!कार्यक्रम को ऐसा रूप देने से मतलब अपने समाज के बच्चों को शिक्षा संस्कार और संस्कृति से जोड़ना है आज भी हमारे बच्चे अपने मिथिला के भाषा मैथिली  के बारे में बहुत कम जानते हैं बच्चों का कहना है कि हमें मैथिली कि कहीं पढ़ाई नहीं होती ना हमारे घर में लोग बोलते हैं और ना ही गीत संगीत के माध्यम से बहुत ज्यादा सुनते हैं! ऐसे में भोजपुरिया रंग इस पर जोड़ों पर चढ़ा हुआ है भोजपुरी गानों को सुनकर यह लोग काफी खुश होते हैं और रग रग में भोजपुरी बढ़-चढ़कर भरी हुई है! ऐसे में ही बड़ा मुश्किल था कि उसे गंगा के उस पार से इस पर अपनी संस्कृति को समझाना अपने भाषा को समझाना और एक स्वच्छ वातावरण में नित्य संगीत की शिक्षा देना! बॉलीवुड डांस स्कूल निदेशक विक्रांत कुमार उन सभी लोगों का धन्यवाद देते हैं जो इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान किसी न किसी रूप में हमेशा से देते हैं बच्चों के अभिभावकों को जिसने मेरी बातों को समझा जाना और हम पर भरोसा करके अपने बच्चों को डांस स्कूल में नित्य सीखने के लिए भेजा बच्चे अपने प्रशिक्षण के अंतिम दौर में है; जहां स्कूल के टीचर और सब सभी सदस्य मेहनत कर रहे हैं और कार्यक्रम का रूप देने में अपना पूरा योगदान दे रहे हैं,अंत में सभी बच्चों को सर्टिफिकेट मोमेंटो देकर उनका हौसला बढ़ाया जाएगा और आने वाले समय में यह और बेहतर करें इसके लिए इसे तैयार किया जाएगा!2 दिन की लगातार बारिश में भी बच्चे सुबह से शाम 7 बैचों में बटे हुए हैं पानी रिमझिम बारिश के बीच इनका जोश कम नहीं हो रहा और यह सब लोग प्रशिक्षण के साथ कर्यक्रम का हिस्सा बननें के लिए उत्साहित हैं सोमवार गुरु पूर्णिमा के दिन कार्यक्रम का रूप दिया जाएगा!

  

Related Articles

Post a comment