मधुबनी-मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नवनिर्मित मिथिला चित्रकला संस्थान सहित कई भवन का वर्चुअल उद्घाटन कर दिया सौगात

किशोर कुमार ब्यूरो रिपोर्ट 


मधुबनी-ईद एवं अक्षय तृतीया के बाद मधुबनी जिले में एक साथ आज कई खुशखबरी आई!मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने करोड़ों की लागत से नवनिर्मित मिथिला चित्रकला संस्थान,मिथिला ललित संग्रहालय सहित आरटीआई भवन जयनगर,महिला आरटीआई भवन,मधुबनी,कंप्यूटर डेटा केंद्र सह रिकार्ड रूम,खुटोंना,बुनियाद केंद्र,पंडौल,मदरसा इस्लामिया छात्रावास,बाढ़ आश्रय स्थल भवन का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया!

इस कार्यक्रम को लेकर मिथिला चित्र कला संस्थान,सौराठ के ऑडिटोरियम को दुल्हन की तरह सजाया गया था!सुबह से हीं जिला प्रशासन की टीम कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटी रही! इस अवसर पर डीएम अमित कुमार,डीडीसी विशाल राज,एसपी डॉक्टर सत्यप्रकाश,एसडीओ अश्वनी कुमार सहित जिले के जनप्रतिनिधिगण,गणमान्य एवम अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे!जिलाधिकारी सह निर्देशक मिथिला चित्रकला संस्थान अमित कुमार ने कहा कि क्षेत्र की हस्तकला की महान परंपरा को सिंचित और संवर्धित करने के उद्देश्य से मिथिला चित्रकला संस्थान और मिथिला के उल्लेखनीय इतिहास से लोगों को परिचित कराने के उद्देश्य से मिथिला ललित संग्रहालय की स्थापना एक मील का पत्थर साबित होगी। इससे मधुबनी की सांस्क़ृतिक विरासत एवम गौरव को काफी बल मिलेगा! वही आटीआई भवनों के निर्माण से जिले में तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति होगी।

  

Related Articles

Post a comment