

मधुबनी-शिक्षक नियुक्ति मे डोमिसाइल नीति लागू करने की मांग,जाप ने किया धरना प्रदर्शन
- by Raushan Pratyek Media
- 06-Jul-2023
- Views
किशोर क़ुमार ब्यूरो
शिक्षक नियुक्ति मे डोमिसाइल नीति लागू करने की मांग को लेकर जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पु यादव के निर्देश के आलोक मे राज्यव्यापी धरना प्रदर्शन के अन्तर्गत मधुबनी समाहरणालय के सामने आंबेडकर प्रतिमा स्थल के पास जाप युवा शक्ति के जिलाध्यक्ष नजामुद्दीन अंसारी के नेतृत्व मे दर्जनो जाप कार्यकर्ताओ ने धरना प्रदर्शन किया!इस मौके पर मनोज घोष सिंह यादव,इंद्र नारायण यादव,उमेश यादव,प्रकाश चंद्र झा,संजीत क़ुमार सिंहा,प्रमोद दास,तारेस भारती समेत कई अन्य मौजूद थे!धरना-प्रदर्शन मे शामिल जाप नेताओ ने सरकार पर निशाना साधते हूए कहा की राज्य सरकार को इस विषय पर गंभीरता से विचार करना चाहिए!सरकार का यह निर्णय की शिक्षक नियुक्ति मे डोमिसाइल नीति की आवश्यकता नहीं होगी!इसमें अपने राज्य के बेरोजगारो पर असर पड़ेगा!उन्होंने कहा की जो युवा शिक्षक बनने की उम्मीद लिए बैठे है!उन्हें इससे काफी परेशानी होगी! बिहार सरकार को अपने राज्य के बेरोजगार युवाओ के हित के बारे मे सोचना चाहिए!सरकार को शीघ्र ही शिक्षक नियुक्ति मे डोमिसाइल नीति लागू करें!उन्होंने कहा की मांग पूरी नहीं हुई तो पार्टी के दिशानिर्देश के अनुसार आगे भी आंदोलन किया जाएगा!

Post a comment