मधुबनी-मिथिला वाहिनी द्बारा झंझारपुर मे अहम बैठक,मंदिर भव्यता की ओर अग्रसर




किशोर कुमार ब्यूरो 


मधुबनी-मिथिला वाहिनी की झंझारपुर जिला इकाई की बैठक जिला प्रमुख राजकुमार मंडल की अध्यक्षता में अनुमंडल अस्पताल झंझारपुर स्थित बजरंगबली मंदिर परिसर में हुई। बैठक को संबोधित करते हुए मिथिला वाहिनी के संस्थापक सह मुख्य संरक्षक मिहिर कुमार झा महादेव ने कार्यकर्ताओं को जय मातृभूमि कहते हुए उन लोगों के द्वारा किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि यह कार्यकर्ताओं के मेहनत और सजगता का ही परिणाम है कि सीता मैया के आशीर्वाद और कृपा से सीता नवमी के दिन जिस मंदिर से रथ यात्रा निकाली गई थी वह जीर्ण मंदिर आज ग्रामीणों के सहयोग से अपनी भव्यता को पुनः प्राप्त करने के दिशा मे अग्रसर है। जिस टुटे फुटे सड़क से सीता नवमी को रथ यात्रा निकाली गई थी वह अब बनकर तैयार है। कार्यकर्ताओं के दवाब से ही वर्षों से नगर परिषद कार्यालय मे रखी हुई मच्छर और कीटनाशक फागिंग मशीन से छिड़काव शुरू हो सका है। कार्यकर्ताओं को मां मैथिली का स्मरण करते हुए मिथिला के चहुंमुखी विकास हेतु कार्य करते रहना चाहिए। जब मां सीता के आशीर्वाद से उनके ससुराल मे भव्यता आ सकता है तो उनके मायके में उससे भी ज्यादा विकास होगा बस हम सबको मिलकर मैथिल बनकर काम करना होगा। बैठक को संबोधित करते हुए जिला प्रमुख राजकुमार मंडल ने जिला में अन्य समस्याओं की ओर संरक्षक महोदय सहित अन्य सदस्यों का ध्यान दिलाया जिसमें निबंधन कार्यालय झंझारपुर में नाजायज वसूली और अनुमंडल अस्पताल में मरीजों और उसके परिजनों के साथ किये जा रहे दुर्व्यवहार प्रमुख हैं। साथ ही डाक्टर द्वारा छोटे बड़े सभी बीमारी में मरीजों को बाहर रेफर कर दिया जाता है जो बड़ा दुखद है। बैठक में मकर संक्रान्ति पर होने वाले खीचड़ी कार्यक्रम की भी चर्चा हुई। बैठक में तय किया गया कि जिला प्रमुख द्वारा उठाए गए समस्याओं और उनसे त्रस्त जनता के समस्याओं के निराकरण हेतु जिला प्रमुख तीन सदस्यीय समिति का गठन कर संबंधित विभाग के पदाधिकारी से संपर्क कर उसके निदान हेतु पहल करें। बैठक को जिला संरक्षक समिति झंझारपुर के सदस्य शिवकुमार मिश्र ने भी सम्बोधित करते हुए कहा कि आने वाले समय में मिथिला वाहिनी से मिथिला के लोगों को ताकत मिलेगी। बैठक को जिला सह प्रमुख रामलाल तांती ने भी संबोधित किया।बैठक में मदन ठाकुर, नंदकुमार झा, बबलु सदाय,राजेन्द्र सदाय,ललित झा सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे!

  

Related Articles

Post a comment