मधुबनी-अधिवक्ता के अध्यक्षता में सनातन धर्म रक्षार्थ अहम बैठक आयोजित

किशोर कुमार ब्यूरो 

मधुबनी जिले के पंडौल प्रखंड के भवानीपुर में स्थित उग्रनाथ महादेव मंदिर के परिसर में सनातन धर्म रक्षार्थ के लिए मधुबनी जिला के वरिष्ठ अधिवक्ता श्री सरोजानंद झा जी के अध्यक्षता में एक बैठक हुई। बैठक में चर्चा का मुख्य विषय रहा सनातन धर्म क्षरण क्यों हो रहा है, वर्तमान समय में भारतीय सनातनियों की भूमिका क्या होना चाहिए, अपने धर्म से नयी पीढ़ियों को जोड़ना उसके संबंध में पूर्ण जानकारी देना तथा सनातन धर्म की प्राचीन विधायों से प्रत्येक सनातनियों को अवगत कराना। बैठक में दरभंगा के बेनीपुर से आये श्री विनय कुमार झा, अधिवक्ता श्री विनोद कुमार मिश्रा, बेनीपट्टी से आये श्री लीलाकान्त झा प्रतिहस्त, उग्रनाथ महादेव मंदिर के पंडा श्री त्रिपुरारी ठाकुर, श्री नारायण ठाकुर, श्री कन्हैया कुमार झा के अलावे शिक्षाविद् सह स्थानीय निवासी श्री लक्ष्मीकांत ठाकुर एवं मिथिला वाहिनी के संस्थापक सह मुख्य संरक्षक श्री मिहिर कुमार झा महादेव ने भी अपने विचार रखे। चर्चा के क्रम में मिहिर झा महादेव ने वर्तमान समय में सुनियोजित तरीके से मठ मंदिरों में हो रही चोरी पर दुख जाहिर करते हुए अब तक इस मामले सब में किसी तरह की ठोस कार्रवाई करते दोषियों को नहीं पकड़े जाने पर आक्रोश व्यक्त किया साथ ही इस प्रकरण में कमिटी द्वारा किये जा रहे कार्यों पर भी असंतोष जताते हुए सभी सनातनियों को आगे बढकर आने का आग्रह करते हुए विधर्मियों का सामुहिक विरोध करने का आह्वान किया। बैठक में तय किया गया कि पांच सदस्यीय समिति की एक टीम एक दो दिन के अंदर संबंधित पदाधिकारियों से भेंट कर एक मांग पत्र देते हुए दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग करेगी। साथ ही आने वाले रविवार दिनांक 05/03/2023 को पुनः उग्रनाथ महादेव मंदिर परिसर भवानीपुर में दिन के एक बजे से बैठक करेगी। तब तक अगर दोषियों को पकड़ने और कारवाई करने की दिशा में कोई पहल नहीं की जायेगी तो इस दिन की बैठक में रणनीति बनाई जायेगी कि सनातनियों के स्वाभिमान की रक्षा के लिए किस तरह की योजना बनाई जाय। बैठक में मनोज साह,हरेकृष्ण चौधरी,तारा झा, प्रभु नारायण ठाकुर सहित अन्य सनातनी धर्मावलंबी उपस्थित थे।

  

Related Articles

Post a comment