मधुबनी-कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग हुआ अलर्ट

किशोर कुमार ब्यूरो 

मधुबनी-देश में कोरोना का संकट एक बार फिर से गहराने लगा है. जिस महामारी को लोग खत्म मान रहे थे. दोबारा से वो लोगों को डराने लगा है. चीन, जापान, अमेरिका सहित दुनिया के अन्य देशों की तरह भारत के कई राज्यों में भी बीते कुछ दिनों से कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है. इसे देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा भी अलर्ट जारी करते हुए कोरोना संबंधी मामलों को लेकर विशेष एहतियात बरतने का निर्देश दिया है. इधर कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला स्वास्थ्य विभाग ने अपनी सतर्कता बढ़ा दी है. हालांकि जिले में फिलहाल कोरोना एक भी मामला नहीं लेकिन स्वास्थ्य विभाग टीकाकरण सहित अन्य एहतियाती उपायों पर जोर दे रहा है. सिविल सर्जन डॉक्टर ऋषिकांत पांडे ने कहा वैक्सीनेशन तथा टेस्टिंग पर जोर दिया जाएगा  सर्दी खांसी के लक्षण वाले मरीजों का एंटीजन टेस्ट के उपरांत आरटीपीसीआर जांच किया जाएगा आरटीपीसीआर जांच में पुष्टि होने पर जिनोम सीक्वेंस के लिए सैंपल पटना भेजा जाएगा.

जिले में अब तक 30.69 लाख लोगों का किया गया कोविड जाँच :

आईडीएसपी से मिली जानकारी के अनुसार  जिले में मार्च 2020 से 23 दिसंबर 2022 तक 30,69,439 लोगों का कोविड जांच किया गया जिसमें 19,943 लोग पॉजिटिव पाए गए 30,17,451 लोग नेगेटिव पाए गए विभिन्न कारणों से 17,066  सैंपल रिजेक्ट किया गया 2,689 सैंपल संदेहास्पद रहे 11,503 सैम्पल पेंडिंग रहा कोरोना से जिले में अब तक 431 लोगों की मृत्यु हुई है जिसमें 41 मरीज की मृत्यु जिले के बाहर हुए हैं.

जिले में अब तक 56.64 लाख लोगों का हुआ टीकाकरण:

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ एस.के. विश्वकर्मा ने बताया जिले में अब तक 56 लाख 64 हजार 18 लोगों का टीकाकरण किया गया है. जिसमें 28,57,032 लोगों को प्रथम डोज व 23,54,103 लोगों को दूसरा डोज दिया गया है.4,52,883 लोगों को प्रिकॉशन डोज दिया गया है। जबकि जिले में 29,03,728 महिला एवं 23,06,276  पुरुष को टीकाकृत किया गया है. 12 से 14 वर्ष के 2,34,588 15 से 17 वर्ष के 3,72,839, वही 18 से 44 उम्र के 28,23,547 लोगों, 45 से 60 वर्ष के 9,48,865 लोगों तथा 60 वर्ष से ऊपर के 9,64,105 लोगों को टीका लगाया गया है।जानकारी देते हुए सिविल सर्जन ने कहा कि संक्रमण के प्रसार से जुड़े खतरों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट है. कोविड प्रबंधन पर विशेष जोर दिया जा रहा है. सभी स्वास्थ्य संस्थानों को अपने यहां उपलब्ध लॉजिस्टिक, ऑक्सीजन सिलिंडर की उपलब्धता सुनिश्चित कराते हुए शारीरिक दूरी व मास्क के उपयोग करते हुए अपने कर्तव्यों का निवर्हन करते हुए दूसरों को भी इसके लिये प्रेरित व प्रोत्साहित करने का दिशा निर्देश दिया गया है!

  

Related Articles

Post a comment